Home यूपी ठेकेदार ने कहा पैसे दिए तो जूता- जूता मारूंगा, यूपी के मंत्री का गाजीपुर में तल्ख तेवर, गाली तक दे डाली

ठेकेदार ने कहा पैसे दिए तो जूता- जूता मारूंगा, यूपी के मंत्री का गाजीपुर में तल्ख तेवर, गाली तक दे डाली

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री मंत्री ओमप्रकाश राजभर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह कमीशनखोरी के सवाल पर तल्ख तेवर में नजर आते है. उन्होंने ठेकेदार को जूते से मारने तक की बात कर दी. हालांकि वह अक्सर ही अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है.

Ad Image
Ad Image

दरअसल गाजीपुर में ओपी राजभर कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी कार्यक्रम के आयोजन में पहुंचे थे. इसी दौरान मीडिया ने उनसे बात की. बातचीत के क्रम में ओपी राजभर से सड़क की जांच कराए जाने की नौबत आने पर सवाल किया गया.
ओपी राजभर ने जवाब में कहा कि -देखिए आप (जनता) हमसे सड़क खराब होने की शिकायत करती है. हम लखनऊ-दिल्ली से पैसे भेज देते है. जब ठेकेदार सही सड़क का निर्माण नहीं करेगा तो आप फिर हमसे शिकायत करेंगे.

Ad Image
Ad Image

एक रिपोर्टर फिर सवाल दाग देता है -मंत्री जी ठेकेदार तो कहते है कि मंत्री जी को वहां दे देते है?

Ad Image
Ad Image
Ad Image

इसी बात पर मंत्री ओपी राजभर भड़क जाते है. गाली भरे लहजे में उन्होंने कहा कि बुला लाओ उसे. कह दे कि उसने हमें रुपए दिए है तो जूते-जूते मारूंगा. राजभर ऐसे नहीं घूमता है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment