Home यूपी राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का 85 वर्ष की उम्र में निधन, CM ने जताया शोक

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का 85 वर्ष की उम्र में निधन, CM ने जताया शोक

by Bhadaini Mirror
0 comments

अयोध्या भदैनी मिरर। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार को लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे और ब्रेन हेमरेज के कारण लंबे समय से उपचाराधीन थे। आचार्य के निधन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है।

Ad Image
Ad Image

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि!

Ad Image
Ad Image

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

Ad Image
Ad Image
Ad Image

3 फरवरी से अस्पताल में थे भर्ती

Ad Image
Ad Image

आचार्य सत्येंद्र दास को 3 फरवरी को ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद एसजीपीजीआई के न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि 12 फरवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली।

Ad Image

अस्पताल प्रशासन का बयान

एसजीपीजीआई के डॉक्टरों के अनुसार, आचार्य सत्येंद्र दास को मस्तिष्काघात के कारण भर्ती किया गया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो पाया और उन्हें बचाया नहीं जा सका।

राम मंदिर में शोक की लहर

आचार्य सत्येंद्र दास के निधन से राम मंदिर परिवार और श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई है। वे लंबे समय तक मंदिर के मुख्य पुजारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके थे और धार्मिक अनुष्ठानों का नेतृत्व कर रहे थे। उनके निधन को राम मंदिर ट्रस्ट और भक्तों ने अपूरणीय क्षति बताया है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment