वाराणसी। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर वाराणसी के सारनाथ स्थित नंदा गेस्ट हाउस में नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में अंतर जनपदीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में मेरठ और वाराणसी के युवा भाग ले रहे हैं।



“युवाओं की ऊर्जा से बदलता है देश”: एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है। 15 से 35 वर्ष की उम्र सबसे ताकतवर होती है। इसमें असीम ऊर्जा और परिवर्तन का जज्बा होता है।” उन्होंने स्वामी विवेकानंद को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि उनके विचारों से प्रेरणा लेकर युवा भारत के भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।









“युवाओं की सोच पर टिका है देश का भविष्य”: पूनम मौर्या
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा, “युवाओं की जैसी सोच होती है, वैसा ही देश बनता है। स्वामी विवेकानंद केवल 100 युवाओं के बल पर देश को बदलने के लिए प्रतिबद्ध थे। युवा उनके विचारों को आत्मसात कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें।”


संस्कृति का होगा आदान-प्रदान
जिला युवा अधिकारी प्रतीक साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मेरठ के 27 युवा वाराणसी आए हैं और यहां के युवा मेरठ जाकर वहां की सभ्यता और संस्कृति को समझेंगे। उन्होंने कार्यक्रम की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए इसे सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अनूठा प्रयास बताया।

युवाओं का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को ट्रैकसूट, टी-शर्ट, टोपी और अन्य सामान वितरित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर अश्वनी त्रिपाठी, मंडल प्रभारी ने सभी अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम का संचालन अंगद सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम में राकेश यादव, शिवम गुप्ता, प्रिया सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।