Home नेशनल अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने वाला आरोपी अरेस्ट, मुंबई पुलिस ने किए कई खुलासे, आरोपी के बांग्लादेशी होने का संदेह

अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने वाला आरोपी अरेस्ट, मुंबई पुलिस ने किए कई खुलासे, आरोपी के बांग्लादेशी होने का संदेह

by Bhadaini Mirror
0 comments

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने रविवार तड़के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई खुलासे किए है. पुलिस को अनुमान है कि आरोपी बांग्लादेश का निवासी है. घटना के बाद आरोपी अपना नाम बदलकर रह रहा था.

Ad Image
Ad Image

लगातार बदलता रहा अपना नाम

डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी के बाद बताया कि उसने अपना नाम लगातार बदलता रह रहा था. आरोपी ने अपना नाम बदलकर विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल करता रहा. जबकि उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. वह 30 साल का है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने लूट के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसने की बात कही है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी. आगे की जांच बाद में होगी.

Ad Image

संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है

Ad Image

डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि आरोपी के सीसीटीवी फुटेज से फोटो लेकर सभी जगहों पर सर्कुलेट किया गया था. जगह-जगह तस्वीरों को चस्पा किया गया था. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जा सकी है. उन्होंने बताया कि “प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया था. वह अपना वर्तमान नाम विजय दास रख रहा था. वह 6 महीने पहले ही मुंबई आया था. वह कुछ दिनों तक मुंबई में रहा और फिर मुंबई के आसपास के इलाकों में रहा. आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

पासपोर्ट अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी जा रही

डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि सैफ अली खान हमला मामले में गिरफ्तार आरोपी के बांग्लादेशी होने का अनुमान लगाने के लिए प्राथमिक सबूत मौजूद हैं. उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं. हमें संदेह है कि आरोपी बांग्लादेशी मूल का है और इसीलिए पासपोर्ट अधिनियम की संबंधित धाराओं को मामले में जोड़ा गया है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment