Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने रविवार तड़के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई खुलासे किए है. पुलिस को अनुमान है कि आरोपी बांग्लादेश का निवासी है. घटना के बाद आरोपी अपना नाम बदलकर रह रहा था.


लगातार बदलता रहा अपना नाम
डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी के बाद बताया कि उसने अपना नाम लगातार बदलता रह रहा था. आरोपी ने अपना नाम बदलकर विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल करता रहा. जबकि उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. वह 30 साल का है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने लूट के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसने की बात कही है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी. आगे की जांच बाद में होगी.

संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है

डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि आरोपी के सीसीटीवी फुटेज से फोटो लेकर सभी जगहों पर सर्कुलेट किया गया था. जगह-जगह तस्वीरों को चस्पा किया गया था. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जा सकी है. उन्होंने बताया कि “प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया था. वह अपना वर्तमान नाम विजय दास रख रहा था. वह 6 महीने पहले ही मुंबई आया था. वह कुछ दिनों तक मुंबई में रहा और फिर मुंबई के आसपास के इलाकों में रहा. आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.



पासपोर्ट अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी जा रही
डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि सैफ अली खान हमला मामले में गिरफ्तार आरोपी के बांग्लादेशी होने का अनुमान लगाने के लिए प्राथमिक सबूत मौजूद हैं. उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं. हमें संदेह है कि आरोपी बांग्लादेशी मूल का है और इसीलिए पासपोर्ट अधिनियम की संबंधित धाराओं को मामले में जोड़ा गया है.

