Home Uncategorized वाराणसी-भदोही मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए लगी क्रेन की चपेट में आने से शिक्षक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

वाराणसी-भदोही मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए लगी क्रेन की चपेट में आने से शिक्षक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

by Ankita Yadav
1 comment

वाराणसी। जंसा क्षेत्र के वाराणसी-भदोही मार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाजार से सब्जी लेने जा रहे एक बुजुर्ग शिक्षक को सड़क निर्माण में लगी तेज रफ्तार क्रेन ने कुचल दिया। साइकिल सवार शिक्षक मौके पर ही जान गंवा बैठे।

Ad Image
Ad Image

दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

घटना के तुरंत बाद मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वाराणसी-भदोही मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभालने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजा और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

Ad Image

शिक्षक साइकिल से सब्जी लेने गए थे

Ad Image

शंभूपुर गांव के निवासी 75 वर्षीय आद्या प्रसाद मिश्रा उर्फ लोदी गुरुवार शाम बड़ौरा बाजार से सब्जी लेने के लिए साइकिल पर निकले थे। लौटते समय सड़क किनारे चलते हुए वे क्रेन की चपेट में आ गए। तेज रफ्तार क्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गिर गए और क्रेन का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। हादसे के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

जाम हटाने के लिए पुलिस की कड़ी मशक्कत

घटना की सूचना मिलते ही जंसा थाने के प्रभारी दुर्गा सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे मुआवजा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। हालात को देखते हुए आस-पास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद क्रेन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।

Ad Image
Ad Image

आद्या प्रसाद मिश्रा गोराई इंटर कॉलेज में शिक्षक थे और 14 साल पहले रिटायर हुए थे। उनके तीन बेटे विभिन्न सेवाओं में कार्यरत हैं। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी उर्मिला पांडे सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण और परिचितों ने घटना पर गहरा दुख जताया।

Ad Image
Social Share

You may also like

1 comment

Prof Sharad kumar December 27, 2024 - 12:53 am

भारत के यशस्वी महान अर्थशास्त्री और लोकप्रिय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन से देश स्तब्ध और शोकाकुल है। देश के वित्तमंत्री रहते हुए उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अर्थिक सुधारों और अर्थिक नीतियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए आपने देश के गरीबों किसानों और मजदूरों के लिए के लिए उल्लेखनीय कार्यक्रम प्रारम्भ किए। आपके कार्यकाल में ग्रामीण और कृषि अर्थव्यवस्था ने बराबर उन्नति की। उदारीकरण और वैश्वीकरण आपके कार्यकाल में ऊंचाइयों पर थे। आपके निधन से देश शोकाकुल है बड़े ही शिद्दत श्रद्धा और विनम्रता के साथ आपको श्रद्धांजली अर्पित कर रहा हैं।ऐसे महान व्यक्तित्व के राष्ट्रीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

Reply

Leave a Comment