सतीश कुमार ने बताया कि हनुमान जी की यह पेंटिंग वाराणसी के संकट मोचन बाबा का प्रतिरूप है. अक्सर ही वो मन्दिर में दर्शन को जाते है और उन्होंने संकट मोचन बाबा का ध्यान कर उनकी यह सबसे छोटी पेंटिंग को तैयार की है.
देशभर में हनुमान जयंती का उत्सव मनाया जा रहा है. इस उत्सव के बीच हनुमान मंदिरों में भीड़ लगी है. इस बीच हनुमान भक्ति की सबसे अनोखी तस्वीर बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस से सामने आई है. BHU के एक स्टूडेंट ने संकट मोचन हनुमान की सबसे छोटी पेंटिंग को तैयार किया है. यह पेंटिंग इतनी छोटी है कि इसे आप अपनी आंखों से ठीक तरीके से देख भी नहीं पाएंगे.
बीएचयू के फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट के गोल्ड मेडलिस्ट छात्र सतीश कुमार ने इस अनोखी हनुमान पेंटिंग को महज कुछ सेकेंड में ही तैयार किया है. जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है.
62 सेकेंड में हुआ है तैयार
सतीश कुमार ने बताया कि हनुमान जी की यह पेंटिंग वाराणसी के संकट मोचन बाबा का प्रतिरूप है. अक्सर ही वो मन्दिर में दर्शन को जाते हैं और उन्होंने संकट मोचन बाबा का ध्यान कर उनकी यह सबसे छोटी पेंटिंग को तैयार किया है. 4 एमएम (MM) लंबे और 4 एमएम चौड़े इस पेंटिंग को तैयार करने में सिर्फ 62 सेकेंड का समय लगा है.
बीएचयू गोल्ड मेडलिस्ट सतीश कुमार पटेल ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। उन्होंने संकट मोचन हनुमान जी की अब तक की सबसे छोटी पेंटिग बनाए है। जिनकी माप 4एमएम बताई जा रही है। जी हां, सतीश ने बताया कि यह पेंटिंग संकट मोचन संगीत समारोह में होने वाली चित्रकला प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए है। संकट मोचन हनुमान जी की यह पेंटिंग को बनाने में रंग,ब्रश,कागल के साथ 62 सेकेंड का समय लगा। इसके पहले सतीश ने मां दुर्गा की सबसे बड़ी ओर सबसे छोटी भी पेंटिंग बना चुके हैं.