वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की कॉपी लेकर मुजफ्फरनगर पहुंचे शिक्षक की नशे में धूत सिपाही चन्द्रप्रकाश द्वारा चंदौली जिले के बैरठ निवासी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या की घटना से वाराणसी के शिक्षा जगत में आक्रोश है. सोमवार को राजकीय क्वींस कालेज पर एकजुट हुए शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी शिक्षक को फांसी देने की मांग की.
राजकीय क्वींस कालेज पर आक्रोशित एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व एमएलसी प्रमोद कुमार मिश्रा, शिक्षक नेता चेतनारायण सिंह सहित सैकड़ों शिक्षकों ने घटना की निंदा करते हुए धरने पर बैठ गए. साफ शब्दों में कहा कि शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. शिक्षकों के धरने की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई. एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि यह घटना लापरवाही की वजह से हुई है. हम सभी शिक्षक आक्रोशित है और यह मांग करते है कि पीड़ित परिवार को 5 करोड़ रुपए का मुआवजा मिले. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. आरोपी सिपाही पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जाए और फांसी की सजा हो.