संतकबीरनगर जिले में पुलिस की तेजी और सूझबूझ से एक 20 वर्षीय युवती की जान बचा ली गई। युवती ने प्रेम प्रसंग से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी और इस संबंध में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर अपनी स्थिति बयां की थी।
इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ अलर्ट
युवती की इंस्टाग्राम पोस्ट पर मेटा कंपनी ने अलर्ट जारी किया, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय और सोशल मीडिया सेल ने फौरन संतकबीरनगर पुलिस को सतर्क किया। युवती का मोबाइल नंबर, वीडियो और लोकेशन पुलिस को साझा की गई, जिससे उसकी पहचान सुनिश्चित की जा सकी।
मेंहदावल पुलिस ने निभाई अहम भूमिका
मेंहदावल पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए कुसुर कला गांव स्थित युवती के घर पर पहुंचकर उसे आत्महत्या करने से रोक लिया। टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक रामकृपाल सिंह ने किया।
प्रेम प्रसंग से थी परेशान
काउंसलिंग के दौरान युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी से बात न हो पाने और संबंधों में उत्पन्न तनाव के कारण मानसिक रूप से परेशान थी। इसी हताशा में उसने आत्महत्या का कदम उठाने की कोशिश की थी।
काउंसलिंग के बाद सौंपा गया परिजनों को सौंपा
युवती को समझा-बुझाकर उसकी काउंसलिंग की गई और उसके परिजनों को सौंप दिया गया। उसने लिखित और मौखिक रूप से वादा किया कि वह भविष्य में आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाएगी।
परिजनों ने पुलिस का जताया आभार
पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की युवती के परिजनों ने प्रशंसा की और पुलिस का आभार व्यक्त किया।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने कहा, “सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी पर त्वरित कार्रवाई कर युवती की जान बचाई गई। पुलिस हमेशा नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर है।”