वाराणसी,भदैनी मिरर। संत रविदास की जयंती को अब चंद दिन ही शेष बचे है. रविदास मंदिर के श्री गुरु रविदास जन्मस्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, जिला प्रशासन भी युद्धस्तर पर तैयारियों में लगा है. श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए राज्यवार टेंट लगाए गए है. लंगर की भी शुरुआत शनिवार से हो जाएगी. हर साल की भांति इस वर्ष भी मंदिर ट्रस्ट ने सभी राजनितिक दलों के साथ ही दिग्गज नेताओं को न्यौता भेजा है. हालांकि ट्रस्ट के ट्रस्ट्री केएल सरोवा का कहना है कि अभी तक किसी बड़े नेता का अब तक प्रोटोकॉल नहीं आया है.
![NEWS 7 FEB JPEG](https://bhadainimirror.com/wp-content/uploads/2025/02/NEWS-7-FEB-JPEG-1024x684.jpg)
12 फरवरी को संत रविदास की जंयती में शामिल होने सेवादारों के साथ ही संगत के आने का सिलसिला शुरु हो गया है. लंका-छित्तूपुर मार्ग पर स्वागत द्वार बनकर तैयार है. वहीं मेला क्षेत्र में अब अस्थायी दुकानें सजने लगी है. वहीं लंगर में खिलाने के लिए बूंदी,खुरमा, मीठा चावल, नमकीन शकरपाला, पंजाब से आये कारीगर बनाने में जुट गए है. मेला क्षेत्र में ट्रस्ट की ओर से मेडिकल कैम्प भी बनाया गया है, जिसमें फर्स्ट ऐड की सामग्री रहेगी. इस बार देश के आलावा विदेश से भी मेहमान आ रहे है. ट्रस्ट्री केएल सरोवा ने बताया कि अमेरिका, लंदन, आस्ट्रेलिया, दुबई, कनाड़ा और फ्रांस से अनुयायी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
ट्रस्ट्री केएल सरोवा ने बताया कि पुरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. महाकुंभ को देखते हुए इस बार टेंट लगाने का क्षेत्रफल बढ़ाया गया है. रविदास मंदिर कॉरिडोर से लेकर पुरे मेला क्षेत्र में 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही पूर्व की भांति ट्रस्ट के वॉलेंटियर्स को तैनात किया जाएगा.
![Bal](https://bhadainimirror.com/wp-content/uploads/2024/12/image-6.png)
संत रविदास मंदिर में देश के कई दिग्गजों ने मत्था टेका है. मत्था टेकने वाले दिग्गजों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है.पीएम मोदी वर्ष 2016 और 2019 में मत्था टेकने के साथ ही लंगर भी छका था. सीएम योगी आदित्यनाथ यहाँ तीन बार आ चुके है. पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैली सिंह और डॉ. केआर नारायणन, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, संसद में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित कई दिग्गज नेता मत्था टेकने पहुँच चुके है.