Movie prime
Ad

स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से शादी तोड़ी, इंस्टाग्राम पर जारी की भावुक पोस्ट-कहा, “मेरे लिए बोलना ज़रूरी था”

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने लंबे समय से चल रही चर्चाओं पर विराम लगाया। सोशल मीडिया पर बयान जारी कर शादी टूटने की पुष्टि की और लोगों से निजी जीवन का सम्मान करने की अपील की।
 

Ad

 
Called off
WhatsApp Group Join Now

Ad

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ओपनर स्मृति मंधाना ने आखिरकार अपनी शादी को लेकर पिछले कई सप्ताहों से चल रही अफवाहों और अटकलों पर विराम लगा दिया है। इंस्टाग्राम पर जारी एक भावुक बयान में मंधाना ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी और संगीत निर्देशक पलाश मुच्छल की शादी आधिकारिक रूप से टूट चुकी है।

Ad
Ad
Ad

“शादी टूट चुकी है”-मंधाना ने तोड़ी चुप्पी

मंधाना ने पोस्ट में लिखा-“पिछले कुछ हफ्तों से मेरी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। मैं बेहद निजी जीवन जीना पसंद करती हूं, लेकिन मुझे यह साफ करना जरूरी है कि शादी अब ऑफिशियली कॉल ऑफ हो चुकी है।”
पिछले महीने शादी अचानक स्थगित होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं। शादी 23 नवंबर 2025 को होनी थी, लेकिन मंधाना के पिता के अचानक बीमार पड़ने और इसके बाद पलाश मुच्छल के भी तनाव के चलते अस्पताल में भर्ती होने से समारोह टाल दिया गया था।

Ad

सोशल मीडिया संकेतों ने बढ़ाई थीं आशंकाएं

दोनों परिवारों ने शुरुआत में कहा था कि शादी सिर्फ टली है, लेकिन कुछ दिनों बाद-

  • मंधाना ने शादी से जुड़े पोस्ट हटा दिए
  • सार्वजनिक कार्यक्रम में वह बिना एंगेजमेंट रिंग नजर आईं
  • परिवार की ओर से चुप्पी बनी रही

इन सभी संकेतों ने यह आशंका और गहरा दी कि मामला सिर्फ "पोस्टपोन" नहीं, बल्कि रिश्ते में दरार का है।

अंततः मंधाना के बयान ने इन अटकलों को समाप्त कर दिया।

Ad

स्मृति मंधाना ने अपने संदेश में साफ किया कि उनका पूरा ध्यान राष्ट्रीय टीम और अपने करियर पर ही रहेगा।

उन्होंने लिखा-मेरे लिए हमेशा देश का प्रतिनिधित्व करना ही सबसे बड़ा उद्देश्य रहा है। मेरा फोकस भारत के लिए खेलना और जीतना ही रहेगा।”

इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और इस मामले को आगे न बढ़ाएं।


क्रिकेटर्स का मजबूत सपोर्ट

शादी स्थगित होने के बाद से ही क्रिकेट जगत से मंधाना को पूरा समर्थन मिला था। उनकी करीबी दोस्त और टीममेट जेमिमाह रोड्रिग्स ने WBBL से अपना नाम वापस ले लिया था ताकि वह इस कठिन समय में मंधाना के साथ रह सकें।
अब, आगामी अंतरराष्ट्रीय सीरीज और WPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान के रूप में उनकी वापसी पर सबकी नजरें होंगी।


मंधाना ने कहा-“अब इस विषय को यहीं समाप्त समझें”

अंत में उन्होंने लिखा-“मैं चाहती हूं कि यह विषय यहीं खत्म किया जाए। कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने का समय दें।”


 “मैंने अपने पर्सनल रिलेशनशिप से पीछे हटने का फैसला किया है” - पलाश

मंधाना के बाद पलाश ने भी पोस्ट किया।  पोस्ट में लिखा कि उनके लिए यह समय बेहद कठिन रहा है और जो कुछ भी हुआ, वह उनके जीवन के सबसे संवेदनशील पहलुओं में से एक था।

उन्होंने लिखा— “मैंने लाइफ में मूव ऑन करने का फैसला कर लिया है और अपने पर्सनल रिलेशनशिप से पीछे हटने का निर्णय लिया है। मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि लोग किसी ऐसी चीज के बारे में अफवाहों पर इतनी आसानी से रिएक्ट करते हैं, जो मेरे लिए हमेशा सबसे पवित्र रही है।”
पलाश ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर फैली झूठी कहानियों ने उन्हें गहराई से चोट पहुंचाई है।

उन्होंने लिखा-“यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है और मैं अपने विश्वासों पर कायम रहकर इसे अच्छे से झेलूंगा। समाज को सीखना चाहिए कि बिना वेरिफाई किए किसी पर जजमेंट देना कितना गलत है।”
पलाश ने यह भी साफ किया कि उनकी टीम अब उन सोशल मीडिया यूज़र्स और पेजों के खिलाफ कड़ा कानूनी एक्शन लेगी, जो झूठी कहानियां फैलाकर उन्हें बदनाम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा-“मेरी टीम उन सभी के खिलाफ सख्त लीगल एक्शन लेगी, जो झूठा और बदनाम करने वाला कंटेंट फैला रहे हैं।”

Ad