bhadainimirror.com

साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने किया काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन, लिया मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद

वाराणसी। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री साई पल्लवी फिल्म ‘रामायण’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होने की संभावना है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले, साई पल्लवी वाराणसी भ्रमण पर आई है।

अपने काशी दौरे के दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया और मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए भी पहुंचीं। उनकी तस्वीरों में परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आए। साई पल्लवी इस दौरान पूरी तरह से भक्ति में लीन दिखीं। साई पल्लवी ने मां अन्नपूर्णा के सामने बैठकर प्रार्थना की और मंदिर के पुजारी से प्रसाद ग्रहण किया।

इससे पहले रविवार को साई पल्लवी ने दशाश्वमेध घाट पर विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुई। उन्होंने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ मां गंगा की पूजा-अर्चना की। परिवार के साथ घाट पर बैठकर आरती का आनंद लेते हुए उन्होंने इस पल को बेहद खास बताया।

Social Share
Exit mobile version