Home अध्यातम दूसरा अमृत स्नान कल : श्रीपंचायती महानिर्वाणी सबसे पहले अंत में श्रीपंचायती निर्मल अखाड़ा लगाएगा डुबकी

दूसरा अमृत स्नान कल : श्रीपंचायती महानिर्वाणी सबसे पहले अंत में श्रीपंचायती निर्मल अखाड़ा लगाएगा डुबकी

by Ankit Mishra
0 comments

प्रयागराज, भदैनी मिरर। तीर्थराज में महाकुम्भ का दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या को होगा। प्रायगराज महाकुम्भ मेला प्रशासन ने दूसरे अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के स्नान का कार्यक्रम जारी कर दिया है। श्रीदूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर एवं जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने मंगलवार को बताया कि मौनी अमावस्या पर सबसे पहले श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी व श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़ा स्नान करेगा। दोनों अखाडे़ अपने शिविरों से प्रातः 4 बजे प्रस्थान कर संगम घाट पर प्रातः 5 बजे पहुचेंगे। 40 मिनट के स्नान के बाद प्रातः 5.40 पर घाट से प्रस्थान कर अखाड़े प्रातः 6.40 पर अपने शिविरों में पहुंच जाएंगे।

Ad Image
Ad Image

दूसरे स्थान पर श्रीतपोनिधि पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा एवं श्रीपंचायती अखाड़ा आनंद अमृत स्नान करेगा। इसका शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 4.50 बजे, घाट पर आगमन का समय 5.50 बजे होगा। स्नान का समय 40 मिनट रहेगा। तीन संन्यासी अखाड़े श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्रीपंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्रीपंचाग्नि अखाड़ा का शिविर से प्रस्थान का समय 5.45 बजे, घाट पर आगमन का समय 6.45 रहेगा। स्नान का समय 40 मिनट तय किया गया है।

Ad Image
Ad Image

तीन बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़ा 8.25 पर शिविर से चलेगा, 9.25 पर घाट पर पहुंचेगा और 30 मिनट स्नान के बाद 9.55 पर घाट से शिविर के लिए रवाना हो जाएगा। अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़ा 9.05 पर शिविर से निकलकर 10.05 पर घाट पहुंचेगा। अखाड़े को स्नान के लिए 50 मिनट का समय दिया गया है। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़ा 10.05 पर शिविर से चलेगा, 11.05 पर घाट पहुंचेगा। 30 मिनट स्नान के बाद 11.35 पर प्रस्थान कर 12.35 पर शिविर में आ जाएगा।श्रीपंचायती नया उदासीन अखाड़ा 11 बजे पर शिविर से रवाना होकर 12 बजे घाट पहुंचेगा और 55 मिनट स्नान करने के बाद 12.55 पर घाट से रवाना होकर 1.55 बजे शिविर पहुंच जाएगा।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण 12.05 बजे शिविर से चलकर 1.05 पर घाट पहुंचेगा। एक घंटा स्नान के बाद 2.05 पर घाट से रवाना होकर 3.05 पर शिविर आ जाएगा। सबसे अंत में श्रीपंचायती निर्मल अखाड़ा स्नान करेगा। यह अखाड़ा दोपहर 1.25 पर शिविर से चलेगा और 2.25 पर घाट पहुंचेगा। ठीक 40 मिनट स्नान करने के बाद 3.05 पर घाट से रवाना होकर 4.05 पर शिविर आ जाएगा।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment