Home वाराणसी मिर्जामुराद में दो स्थानों पर सड़क दुर्घटना: 10 श्रद्धालु घायल, मची चीख-पुकार

मिर्जामुराद में दो स्थानों पर सड़क दुर्घटना: 10 श्रद्धालु घायल, मची चीख-पुकार

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर।मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार की सुबह दो कार के आपसी टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, क्षेत्र के लालपुर स्थित नेशनल हाईवे पर बोलेरो एक ट्रक से टकरा कर दूसरे ट्रक में में जा भिड़ी, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सोमवार की सुबह रखौना गांव (मिर्जामुराद) के पास हाइवे पर प्रयागराज से वाराणसी जाते समय दो कार आपस में टकरा गई।

Ad Image
Ad Image

हादसे में सज्जन (40), रजत कुमार (32), परिश्री (21), शशि कुमार (25) निवासी पटना (बिहार) गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से ट्राॅमा सेंटर भेज दिया।

Ad Image
Ad Image

दूसरी तरफ लालपुर (मिर्जामुराद) स्थित नेशनल हाईवे पर प्रयागराज से वाराणसी की तरफ काशी दर्शन के लिए जा रही यात्रियों से भरी एक बोलेरो एक ट्रक से टकरा कर दूसरे ट्रक में जा भिड़ी। हादसे में वेदीलाल गुप्ता (55), अनुष्का गुप्ता (19), सावित्री गुप्ता (50), प्रियंका गुप्ता (22), किरण गुप्ता (40), धर्मजीत सिंह (26) सभी निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) गंभीर रूप से घायल हो गए।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से एक निजी अस्पताल भेजवाया। वहीं, हेल्पलाइन नंबर 1033 की सहायता से रोड पर लगी क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात बहाल कराया गया। ये सभी यात्री महाकुंभ (प्रयागराज) से स्नान कर काशी दर्शन के लिए जा रहे थे।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment