वाराणसी, भदैनी मिरर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार वाराणसी एसटीएफ यूनिट के दो जांबाज पुलिस अधिकारियों को गैलेंट्री मेडल (Gallantry Awards) से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव (Inspector Amit Shrivastava) और सब इंस्पेक्टर अंगद सिंह यादव (Angad Singh Yadav) को उनकी साहसिक और उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया जाएगा।


इन अधिकारियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान साहस और प्रतिबद्धता का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसने न केवल पुलिस विभाग बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अमित श्रीवास्तव और अंगद सिंह यादव ने कई बड़े आपराधिक मामलों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है। उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने कई गंभीर अपराधों को समय रहते रोका और समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद की।


26 जनवरी को आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में इन अधिकारियों को गैलेंट्री मेडल प्रदान किया जाएगा। एसटीएफ के इन जांबाजों के सम्मानित होने की खबर से उनके परिवार और साथियों में खुशी का माहौल है।


