Movie prime

नीट की तैयारी कर रही छात्रा के फंदे से लटकते मिले शव मामले में 9 दिन बाद FIR दर्ज, आखिर कौन है रामेश्वर पांडेय!

Ad

Ad
 
नीट की तैयारी कर रही छात्रा के फंदे से लटकते मिले शव मामले में 9 दिन बाद FIR दर्ज, आखिर कौन है रामेश्वर पांडेय!
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। जवाहरनगर एक्सटेंशन, गुरुधाम (दुर्गाकुंड) वाराणसी के रामेश्वर गर्ल्स हॉस्टल में रहकर आकाश इंस्टीट्यूट से नीट की तैयारी करने वाली 17 वर्षीया छात्रा स्नेहा का फंदे से लटके मिले शव मामले में 9 दिन बाद भेलूपुर थाने में सोमवार रात मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. यह कार्रवाई तकिया गोमती (रोहतास) निवासी छात्रा स्नेहा के पिता सुनील सिंह की तहरीर पर हुई है.

Ad

सुनील सिंह के मुताबिक उनकी पुत्री स्नेहा सिंह हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. 1 फरवरी की सुबह 7:10 बजे उन्हें बेटी स्नेहा के मौत की सूचना मिली. जब वह हॉस्टल आकर देखे तो उनकी बेटी की हत्या कर कमरे की खिड़की के सरिया में चादर और दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर लटका दिया गया था. सुनील का कहना है कि यह काम हॉस्टल संचालक रामेश्वरम पांडेय का हो सकता है. उधर, इस संबंध में भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय नारायण मिश्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. आगे आने वाले तथ्यों के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

Ad

रामेश्वर पांडेय कौन?

मृत छात्रा के पिता सुनील सिंह ने रामेश्वर पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज तो करवा दी, लेकिन आखिर यह है कौन? रामेश्वर पांडेय के बारे में न तो फिलहाल पुलिस को पता है और न ही स्थानीय लोगों को. स्थानीय लोगों का कहना है कि हॉस्टल के बिल्डिंग के बाहर रामेश्वर लिखा देख शायद छात्रा के पिता रामेश्वर पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दिए हो.

Ad
https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1885663148696375298?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1885663148696375298%7Ctwgr%5E99c57a31faceaf76bf69efdaeefe1d5a4609ed4e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fbhadainimirror.com%2Fin-varanasi-a-student-who-prepared-neet-suicides%2F
नीट की तैयारी कर रही छात्रा के फंदे से लटकते मिले शव मामले में 9 दिन बाद FIR दर्ज, आखिर कौन है रामेश्वर पांडेय!
Ad

Ad