Home वाराणसी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर CMO कार्यालय से निकली जन-जागरूकता रैली, कन्या भ्रूण हत्या, लिंग समानुपात पर दिया गया संदेश

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर CMO कार्यालय से निकली जन-जागरूकता रैली, कन्या भ्रूण हत्या, लिंग समानुपात पर दिया गया संदेश

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जन-जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लिंग समानुपात, गर्भधारण पूर्व एवं प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम और मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेगनेंसी (एमटीपी) अधिनियम पर महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। इस वर्ष दिवस की थीम “सुनहरे भविष्य के लिए बच्चियों का सशक्तीकरण” रखी गई है।

Ad Image
Ad Image



सीएमओ डॉ संदीप चौधरी* ने कहा कि लड़कियों के गिरते लिंग अनुपात के बारे में जागरूकता फैलाने एवं उनके साथ समाज में हो रही असमानताओं को दूर करने के उद्देश्य से वर्ष 2008 से प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। वर्तमान में देश के विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, खेल, शिक्षा, उद्योग, डिजिटल मिशन, अंतरिक्ष में बेटियां नई कामयाबी हासिल कर रही हैं। बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन मिलना चाहिए।

Ad Image
Ad Image

आगे कहा, समाज में बेटा बेटी को लेकर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। समाज को भी बेटियों के अधिकारों के बारे में जागरूक होना चाहिए, तभी हम उन्हें सुरक्षित, बेहतर व कल्याणकारी भविष्य की ओर ले जा सकते हैं।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ वाईबी पाठक ने बताया कि बालिका दिवस पर मुख्य रूप से गर्भधारण पूर्व एवं प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम 1994 और मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेगनेंसी (एमटीपी) संशोधन अधिनियम 2021 पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य समाज में बालिकाओं के प्रति फैली असमानता को प्रचार-प्रसार के माध्यम से दूर करने, प्रत्येक बालिका को समाज में उचित सम्मान और महत्व दिलाने, देश की हर बालिका को उसके सभी अधिकार दिलाने, बालिका शिशु के महत्व और भूमिका को लेकर लोगों को जागरूक करने, उनके स्वास्थ्य, सम्मान, शिक्षा, पोषण से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार करना है।

Ad Image
Ad Image

इस अवसर पर जनपद मुख्यालय सहित प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्या, डिप्टी सीएमओ डॉ. एचसी मौर्या, डिप्टी सीएमओ डॉ. पीयूष राय, डीएचइआईओ हरिवंश यादव, डॉ. निकुंज वर्मा,डॉ. सौरभ प्रताप सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment