Home वाराणसी बीएचयू के पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष बनी रहेंगी शोभना, वित्तीय अधिकार डीन को हस्तांतरित

बीएचयू के पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष बनी रहेंगी शोभना, वित्तीय अधिकार डीन को हस्तांतरित

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। बीएचयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. शोभना नार्लिकर की वित्तीय शक्तियां वापस ले ली गई हैं। हालांकि, वह अपने विभागाध्यक्ष पद पर बनी रहेंगी। वित्तीय फैसले लेने का अधिकार अब कला संकाय के डीन, प्रो. माया शंकर पांडेय को सौंपा गया है।

Ad Image
Ad Image

जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर फैसला

यह निर्णय इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है। पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता विभाग में चल रहे विवादों और शिकायतों की जांच कर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपी थी।

Ad Image

प्रशासनिक अधिकार भी स्थानांतरित

Ad Image

18 जनवरी को बीएचयू के कुलसचिव कार्यालय के एडमिनिस्ट्रेशन टीचिंग सेक्शन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रो. शोभना नार्लिकर से न केवल वित्तीय, बल्कि अन्य प्रशासनिक अधिकार भी छीन लिए गए हैं। इनमें विभागीय बैठकें आयोजित करना और परीक्षा प्रबंधन की जिम्मेदारी शामिल हैं। ये सभी अधिकार अब कला संकाय के डीन को सौंप दिए गए हैं।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

पूर्व कुलपति द्वारा गठित कमेटी

पूर्व कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने विवादों की जांच के लिए इस कमेटी का गठन किया था। जांच रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment