Movie prime
Ad

वाराणसी में नेहा सिंह राठौर पर दर्ज हुई FIR, तो PM मोदी पर जमकर बरसी, कहा- मैं किसी सिकंदर लोदी से नहीं डरती...

Ad

 
neha singh
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

लोकप्रिय लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। अपने तीखे सवालों और सरकार पर व्यंग्यात्मक गीतों से चर्चा में रहने वाली नेहा इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी के चलते कानूनी शिकंजे में आ गई हैं। उनके खिलाफ एक और शिकायत दर्ज की गई है, जिसके जवाब में उन्होंने एक नया वीडियो जारी कर जोरदार पलटवार किया है।

Ad

“400 पार नहीं हुए तो मेरे खिलाफ 400 केस कर दिए

वीडियो में नेहा कहती हैं, "हर-हर महादेव मोदी जी, मैं आपसे नहीं डरती और देश का कोई नागरिक भी आपसे डरने की ज़रूरत नहीं समझता। ये हक़ हमें संविधान ने दिया है। उन्होंने आगे कहा कि चाहे 400 नहीं, 4 लाख एफआईआर करवा दीजिए, लेकिन वे सवाल पूछना बंद नहीं करेंगी। उनके मुताबिक, ये एफआईआर कोई डराने वाला हथियार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा में सम्मान चिह्न (मेडल) हैं।

Ad
Ad

“कबीर की धरती से बोल रही हूं, डरना नहीं सीखा”

नेहा ने अपने वीडियो में कबीर की धरती बनारस का जिक्र करते हुए कहा, "मैं वहीं पैदा हुई, गंगा किनारे बड़ी हुई हूं। आप (पीएम मोदी) 2014 में राजनीतिक एजेंडे के तहत बनारस आए, जबकि ये मेरा जन्मस्थान है।" उन्होंने कहा कि सुनिए…कबीर मेरे गुरु हैं और मैं किसी सिकंदर लोदी से नहीं डरती. बेटियों पर बहादुरी दिखाना बंद कीजिए मोदीजी… देश आपकी वीरता जान चुका है।

Ad

life line hospital

“जनता मालिक है, आप सेवक हैं”

अपने तीखे अंदाज़ में नेहा ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि "आप जनता के मालिक नहीं, सेवक हैं। ये देश आपका निजी खेल का मैदान नहीं है। बेटियों पर बहादुरी दिखाना बंद कीजिए।" उन्होंने आगे कहा कि आज भले ही बनारस की जनता भ्रमित हो, लेकिन यहां की आत्मा कबीर की परंपरा में सवाल पूछना जानती है और जल्द ही लोग सवाल पूछेंगे। तब क्या आप पूरे बनारस पर FIR करवा देंगे?"


 

नेहा सिंह राठौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने साफ कहा कि डर की राजनीति से वे झुकने वाली नहीं हैं और संविधान ने उन्हें जो बोलने का हक दिया है, उससे वे पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने सत्ता से सवाल पूछने को लोकतंत्र की असली ताकत बताया।

Ad

Ad