Home Uncategorized मतदाताओं से पुलिसकर्मी करें अच्छा व्यवहार, किसी भी कीमत में अनाधिकृत व्यक्ति बूथ में न जाने पाए…

मतदाताओं से पुलिसकर्मी करें अच्छा व्यवहार, किसी भी कीमत में अनाधिकृत व्यक्ति बूथ में न जाने पाए…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने आज पुलिस लाइन सभागार में चुनाव ड्यूटी में लगाये गये प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए स्वतंत्र, भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की प्रतिबद्धता जताई. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बूथों पर तैनात सुरक्षाकर्मी ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी मतदाता बूथ के अन्दर मोबाइल लेकर कत्तई नहीं जायेगा.

Ad Image
Ad Image

पोलिंग एजेंट्स को मतदान केन्द्र के परिसर में बूथ से अलग बैठने की व्यवस्था की जायेगा, इसके अलावा वोटर असिस्टेंस के लिए भी अलग काउंटर बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए पर्याप्त टेंटे और पेयजल के साथ ही मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. आप सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अन्य को निर्देशित किया कि कोई भी मतदाता चाहे वह एमपी या एमएलए का सुरक्षागार्ड क्यों न हो किसी भी दशा में मतदान करने या कराने बूथ के अन्दर असलहा लेकर नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी को ईवीएम प्राप्त होने के बाद उसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होगी.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर ने फोर्स के जवानो को मतदाताओं के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने की विशेष हिदायत देते हुए चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने पर ज़ोर दिया और कहा अनधिकृत व्यक्ति किसी भी कीमत पर बूथ के अन्दर नहीं घुसना चाहिए. बैठक में पुलिस एवं प्रशासन के सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment