Home वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने कावंड़ मार्ग का किया भ्रमण: अस्थाई पुलिस चौकियों का होगा निर्माण, ड्रोन से निगरानी के निर्देश…

पुलिस कमिश्नर ने कावंड़ मार्ग का किया भ्रमण: अस्थाई पुलिस चौकियों का होगा निर्माण, ड्रोन से निगरानी के निर्देश…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने, शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था को अक्षुण्य व सुदृढ बनाये रखने के लिए कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान कांवड़ियों के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, विद्युत पोल एवं तारों की स्थिति, नीचे रखे ट्रांसफार्मरों की बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट, कांवड़ शिविरों एवं वाहन पार्किंग हेतु चिन्हित स्थानों, बैरिकेटिंग व्यवस्था, कांवड़ मार्ग पर लगाये जा रहे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड एवं मेडिकल कैम्प हेतु चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ायी जायेगी. ड्रोन कैमरों से पूरे मार्ग व्यवस्था की निगरानी होगी. कांवड़ मार्गों पर अस्थायी पुलिस चौकियां बनेंगी और पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी. गंगा नदी के बढ़े जल स्तर के दृष्टिगत स्नान घाटों पर बैरिकेडिंग की जाएगी. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि  महिला कांवड़ियों के सुरक्षार्थ महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था हेतु डायवर्जन प्लान लागू होगा. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कांवड़ सेवा शिविर संचालकों का पुलिस सत्यापन किया जाएगा. सभी पुलिसकर्मी सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर ने सभी सर्किल थाना क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों, होटल ढाबा संचालकों, कांवड़ शिविर संचालकों, डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया. श्रावण माह की कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत मार्ग पर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर पुलिस बल को तैनात करते हुए निगरानी की जाये.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चनप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश पाण्डेय मौजूद रहे. पुलिस कमिश्नर ने थाना मिर्जामुराद, राजातालाब, रोहनियां, मण्डुवाडीह, सिगरा, दशाश्वमेध आदि थाना क्षेत्रों में भ्रमण एवं निरीक्षण कर उपस्थित थाना प्रभारियों को निर्देश दिया.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment