Home वाराणसी पिंडरा : CM योगी के वाराणसी आगमन से पहले पुलिस कमिश्नर ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

पिंडरा : CM योगी के वाराणसी आगमन से पहले पुलिस कमिश्नर ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल डॉ. एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल नेशनल इंटर कॉलेज, पिण्डरा का निरीक्षण किया।

Ad Image
Ad Image

इस दौरान पिंडरा विधायक डॉक्टर अवधेश सिंह पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रमोद कुमार ए डीसीपी आकाश पटेल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Ad Image
Ad Image

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा, “मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर हमने सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। हमने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें।”

Ad Image
Ad Image
Ad Image

उन्होंने कहा, “हमने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं ताकि कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार रहें।”

Ad Image
Ad Image

इस निरीक्षण के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Ad Image

साथ में उपस्थित उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा,तहसीलदार विकास पाण्डेय, नेशनल इण्टर कालेज के प्रबंधक रजनीकांत राय, जिलाउपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह जी सहित गणमान्य रहे।

Social Share

You may also like

Leave a Comment