Home नेशनल PM मोदी ने रखी बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, बोले-देश के हर जिले में खुलेगा कैंसर डे केयर सेंटर

PM मोदी ने रखी बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, बोले-देश के हर जिले में खुलेगा कैंसर डे केयर सेंटर

by Bhadaini Mirror
0 comments

दिल्ली,भदैनी मिरर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे. जहाँ पार्टी पदाधिकारियों सहित उनका स्वागत बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने की. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रख दी है.

Ad Image
Ad Image

पीएम ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को छोटे भाई के रूप में किया संबोधित

Ad Image
Ad Image

पीएम मोदी ने उसके बाद जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार, वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है और इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है. ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। अभी मैंने यहां श्री बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है. ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा. पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा तैयार होगी. पीएम ने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए मैं छोटे भाई धीरेन्द्र शास्त्री का अभिनंदन करता हूं और बुंदेलखंड के लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम ये एक ओर पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं. हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया। हमारे ऋषियों ने ही हमें योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

पीएम ने की पुलिसकर्मियों, डॉक्टर्स और स्वयंसेवकों की तारीफ

Ad Image
Ad Image

पीएम मोदी ने प्रयागराज (यूपी) में आयोजित महाकुंभ 2025 की भी चर्चा की. पीएम ने कहा कि महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है. अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं. करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए हैं. अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठ जाता है- ये एकता का महाकुंभ है. एकता के इस महाकुंभ से आए हुए हर यात्री यह कह रहा है कि इस बार एकता के महाकुंभ में पुलिसकर्मियों ने जो काम किया है- एक साधक की तरह, एक सेवावृति की तरह, पूरी नम्रता के साथ. इस एकता के महाकुंभ में जिन पुलिसकर्मियों ने देश का दिल जीत लिया है, वो भी बधाई के पात्र हैं.
इस एकता के महाकुंभ में हजारों डॉक्टर्स, हजारों स्वयंसेवक स्वतः स्फूर्त भाव से, समर्पित और सेवाभाव से इसमें लगे हुए हैं. जो लोग एकता के इस महाकुंभ में जा रहे हैं वो इन प्रयासों की सराहना कर रहे हैं.

Ad Image

सबका इलाज और सबको आरोग्य का विजन

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो मैंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को सरकार का संकल्प बनाया और, ‘सबका साथ, सबका विकास’ के इस संकल्प का भी एक बड़ा आधार है- सबका इलाज, सबको आरोग्य. इस साल जो बजट आया है उसमें भी कैंसर से लड़ने के लिए कई सारी घोषणाएं की गई हैं और मोदी ने तय किया है कि कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जायेगा. अगले 3 साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे।

Social Share

You may also like

Leave a Comment