Home वाराणसी यूपी में वाराणसी का पिंडरा तहसील इस मामले में नंबर वन

यूपी में वाराणसी का पिंडरा तहसील इस मामले में नंबर वन

by Bhadaini Mirror
0 comments

बाबतपुर/वाराणसी भदैनी मिरर। पिंडरा तहसील ने एक बार फिर से प्रदेश में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह 19वीं बार है जब पिंडरा तहसील को प्रदेश में यह उपलब्धि मिली है. इस सफलता से तहसील कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

Ad Image
Ad Image

वहीं इस उपलब्धि पर पिंडरा तहसील की एसडीएम प्रतिभा मिश्रा की जबरदस्त तारीफ हो रही है. प्रदेश सरकार की ओर से नवंबर माह में आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने पर पिंडरा तहसील को यह सम्मान दिया गया. इस मौके पर एसडीएम पिंडरा, प्रतिभा मिश्रा ने कहा, यह सम्मान न केवल हमें काम करने की प्रेरणा देता है बल्कि जिलाधिकारी के निर्देशन और तहसील के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के समर्पण का परिणाम है. इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित किया है कि सही नेतृत्व और समर्पित कार्यशैली के साथ जनता की समस्याओं का समाधान प्रभावी ढंग से किया जा सकता है.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment