Home अध्यातम बृजवासियों के अनुरोध पर स्वामी प्रेमानंद ने रात्रि पदयात्रा शुरु करने का किया ऐलान, जाने क्या हुई बातचीत

बृजवासियों के अनुरोध पर स्वामी प्रेमानंद ने रात्रि पदयात्रा शुरु करने का किया ऐलान, जाने क्या हुई बातचीत

by Bhadaini Mirror
0 comments

यूपी, भदैनी मिरर। वृंदावन के संत स्वामी प्रेमानंद जी के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. बृजवासियों के अनुरोध पर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने रात्रि पदयात्रा को पुनः शुरु करने का आश्वासन दिया है. एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष के बाद बृजवासी सोमवार को महराज जी के राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे.

Ad Image
Ad Image

बृजवासियों के अनुरोध पर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि देखो हमारा कार्य है सबको सुख देना. हम किसी को दुख नहीं दे सकते. लाखों लोग बाहर के आते हैं, कोई कीर्तन कर रहा है कोई नाच रहा है हमें तो लगता है कि यह धाम के लिए तो महोत्सव है पर अगर किसी को दुख लगे तो हम सब बंद कर सकते हैं. हम दुख देने के लिए नहीं, हम सबको सुख देने के लिए है. वैसे भी बृजवासी हमारे आराध्य देव है.

Ad Image
Ad Image

बृजवासी 1 – हमारा एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के बगल में मेरा निजी आवास है, इतने भक्त कई राज्यों से आए उन्हें दर्शन नहीं मिले वह बहुत निराश थे. प्रेमानंद जी तो हम बृजवासियों के धरोहर है. वृज संतों की नगरी है, यहां संकीर्तन तो होगा, भजन संध्या भी होगी. जो संतों का विरोध करे वह बृजवासी हो ही नहीं सकता.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

बृजवासी 2 – वह बृजवासी हो ही नहीं सकता तो संतों का विरोध कर रहा है. अब जो संतों का विरोध कर रहा है वह बृजवासी कैसे हो सकता है आप बताइए!

Ad Image
Ad Image

स्वामी प्रेमानंद जी – हम तो उनको भी नमस्कार करते है, प्रणाम करते है.

Ad Image

बृजवासी – हमारा मकसद है लोगों को सुख देना. आपके पदयात्रा न होने से लाखों लोगों को दुख पहुंच रहा है.

स्वामी प्रेमानंद जी -हा यह बात सत्य है, हमारा मकसद सुख पहुंचाना होना चाहिए.

बृजवासी – महराज जी 70 वर्ष से लेकर बच्चे तक राधा नाम पर झूम रहे है. नाच रहे है. जो माहौल वृन्दावन का बनकर आया है आयु में बड़े लोग हम बृजवासियों को प्रणाम कर रहे है. हमें शर्मिंदा कर रहे है.

स्वामी प्रेमानंद जी – हम भी उन भक्तों के ऋणी है, जो रात 12 बजे से रात 3 बजे तक इतनी सर्दी में भी मात्र दर्शन के लिए खड़े है.

बृजवासी – बाबा आपने बहुत कुछ दियो है, पहिले आपने आदत डाल दी अब बहिया न मोड़ो. ऐसा नशा चढ़ा दियो अब उसके बगैर रह नहीं सकते.

स्वामी प्रेमानंद जी महाराज: आप बृजवासियों का आना ही काफी है. कल से शुरु करते है. कल ठीक 1-2 बजे गेट से निकल पड़ेंगे.

Social Share

You may also like

Leave a Comment