Home वाराणसी शिक्षक का शव घर पहुंचते ही दहाड़ मारकर रो पड़ी पत्नी, डीएम के समझाने पर माने परिजन, सिपाही ने की है हत्या..

शिक्षक का शव घर पहुंचते ही दहाड़ मारकर रो पड़ी पत्नी, डीएम के समझाने पर माने परिजन, सिपाही ने की है हत्या..

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की कॉपियां लेकर मुजफ्फरनगर पहुंची टीम में शामिल नशे में धूत सिपाही द्वारा सरकारी असलहे से गोली मारकर शिक्षक धर्मेंद्र की हत्या किए जाने के बाद पोस्टमार्टम कर शव मंगलवार शाम उसके कंदवा (मंडुवाडीह) आवास पहुंचा. जैसे ही शव उसके आवास पहुंचा परिजनों को ढांढस बंधाने आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. पत्नी दहाड़ मारकर रोने लगी. पत्नी के सवालों का किसी के पास कोई जवाब नहीं था.

Ad Image
Ad Image

सबकी आंखें डबडबा गई

परिजनों की चीख-पुकार सुनकर सुनकर ढांढस बंधाने पहुंचे लोगों की भी आंखें डबडबा गई. पहले से परिवार को ढांढस बंधाने पहुंची पुलिस से रोते परिजनों से धर्मेंद्र का गुनाह पूछा तो कोई भी जवाब नही दे पाया. हर कोई घटना की निंदा करते हुए आरोपी सिपाही को कड़ी सजा की मांग करता रहा. शव पहुंचते ही शिक्षक के अंतिम दर्शन को भारी संख्या में भीड़ पहुंची.

Ad Image

डीएम के समझाने पर माने परिजन

Ad Image

शव पहुंचने के बाद बौद्ध रीति से संस्कार पूरा होने के बाद शव जैसे को घाट लेकर लोग निकलने लगे, परिजन डीएम को बुलाने पर अड़ गए. पुलिस के अफसरों ने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को इसकी सूचना दी. डीएम तत्काल शिक्षक के घर पहुंचे और एक अभिभावक की तरह परिजनों को समझाया और पूरी मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं, जो भी नियमानुसार मदद होगी पूरी की जाएगी. उन्होंने परिजनों को बताया कि आरोपी सिपाही को बर्खास्त करने की बात पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल कह चुके है. पीड़ितों के साथ पूरा न्याय हो. उन्होंने भदोही में पोस्टेड शिक्षक की पत्नी  का तबादला वाराणसी में करवाने सहित कई मुद्दों पर आधे घंटे तक समझाया.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment