Home राष्ट्रीय आतिशी को समन जारी होने पर बोले अरविंद केजरीवाल- ‘मैंने तो पहले ही कहा था कि…

आतिशी को समन जारी होने पर बोले अरविंद केजरीवाल- ‘मैंने तो पहले ही कहा था कि…

by Bhadaini Mirror
0 comments

Arvind Kejriwal on Atishi: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को बीजेपी द्वारा दायर मानहानि मामले में कोर्ट का समन मिलने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा है.

Ad Image
Ad Image

अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि, मैंने पहले कहा था कि वे अगली बार आतिशी को गिरफ्तार करेंगे. अब वह ऐसा करने की योजना बना रहे हैं. पूरी तरह से कमजोर, तुच्छ और झूठे मामलों में वे एक-एक करके हमारी पार्टी के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं.”

Ad Image
Ad Image

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘अगर नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आते हैं तो हर एक विपक्षी नेता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा आप महत्वपूर्ण नहीं है, अपने प्यारे देश को तानाशाही से बचाना महत्वपूर्ण है.’

Ad Image
Ad Image

बता दें कि, हाल ही में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा आप के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने राजनीतिक करियर को बचाने के लिए भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव मिला था और अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. इसी को लेकर भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने उन पर मानहानि का केस किया था, जिसे कोर्ट ने अब स्वीकर कर लिया है और आतिशी को समन जारी कर 29 जून को कोर्ट में पेश होने हो कहा है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment