Home वाराणसी अब साइबर अपराधियों की गिरफ्त में जेलर: जालसाजी कर ठगा 17 हजार रुपए, मुकदमा दर्ज

अब साइबर अपराधियों की गिरफ्त में जेलर: जालसाजी कर ठगा 17 हजार रुपए, मुकदमा दर्ज

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। साइबर ठगों ने इस बार केंद्रीय कारागार वाराणसी के जेलर को ही अपना निशाना बना लिया है. साइबर ठगों ने कारागार मंत्री और डीजी जेल से शिकायत कर निलंबित करने का भय दिखाया. इतना ही नहीं, साइबर ठग ने खुद को प्रतिष्ठित चैनल का ब्यूरो चीफ बताकर वरिष्ठ जेल अधीक्षक के मोबाइल पर फोन कर जेलर की शिकायत की.

Ad Image
Ad Image

शिवपुर थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक बुधवार की सुबह वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्र कारागार पहुंचकर जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा को बुलाया. बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर प्रतिष्ठित चैनल के लखनऊ ब्यूरो का फोन आया है, तुमने उनसे ₹17 हजार लिए हो. वापस करो अन्यथा शाम तक कारागार मन्त्री और जेल डीजी से शिकायत कर निलम्बित करवाने की बात कही है. साइबर ठग के बार-बार भयभीत करने पर जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा ने अपने बेटी के नंबर से साइबर ठग को ₹17 हजार ट्रांसफर करवा दिए.

Ad Image
Ad Image

जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि यूपीआई में जब अरुण कुमार मिश्रा नाम आया तो शक हुआ. जिसके बाद सबसे पहले ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई गई. उसके बाद शिवपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. शिवपुर पुलिस ने तहरीर की आधार पर बीएनएस की धारा 351(4) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(D) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment