वाराणसी, भदैनी मिरर। “यूपी में का बा” फेम की व्यंग्यात्मक गाना पढ़ने वाली नेहा राठौर का गीत एक बार फिर दिल्ली चुनाव से पहले चर्चा में आ गया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोलते हुए “दिल्ली में का बा” गाने से चौकीदार की तरह अरविन्द केजरीवाल को रंगासियार बताया है.



नेहा राठौर ने 1:45 मिनट के वीडियो में दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. नेहा राठौर ने गाने की शुरुआत कथित दारु घोटाले से की है. कहा है कि “झाड़ू के सरकार बा, दारू के व्यापार बा” महाघोटाला में बंद पूरा मंत्रिमंडल बा.


नेहा राठौर ने अरविंद केजरीवाल को अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान लोकपाल की नियुक्तियों के लिए चलाए गए अभियान को भी याद दिलाया है. कहा कि 2014 से 2024 भी बीत गया. सरकार में रहने के बाबजूद भी लोकपाल की याद नहीं आई है.
नेहा यही नहीं रूकती है वह केजरीवाल के शीशमहल में करोड़ों रुपए के पर्दे और लाखों रुपए के टॉयलेट सीट को लेकर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि वह पहले आम आदमी थे, अब एलीट है.



दिल्ली के चुनाव में चर्चा का विषय बनी यमुना जी के प्रदूषण का भी नेहा ने मुद्दा उठाया है. बताया कि यमुना जी ने सीधे गंदे नाले का पानी जा रहा है. उन्होंने बिहारियों के दर्द को भी कुरेद दिया है, कहा कि यमुना जी में छठ पूजा करना भी दूभर हो गया है.
अगली लाइन में नेहा ने कहा कि आम आदमी पार्टी को पूर्वांचलियों का वोट मिला, लेकिन उन्हें कच्चे गली-मोहल्ले अभी तक बदबूदार है.

