Home होम दिल्ली चुनाव से पहले नेहा राठौर का केजरीवाल पर करारा हमला, कथित दारु घोटाले से लेकर लोकपाल और प्रदूषित यमुना तक का जिक्र

दिल्ली चुनाव से पहले नेहा राठौर का केजरीवाल पर करारा हमला, कथित दारु घोटाले से लेकर लोकपाल और प्रदूषित यमुना तक का जिक्र

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। “यूपी में का बा” फेम की व्यंग्यात्मक गाना पढ़ने वाली नेहा राठौर का गीत एक बार फिर दिल्ली चुनाव से पहले चर्चा में आ गया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोलते हुए “दिल्ली में का बा” गाने से चौकीदार की तरह अरविन्द केजरीवाल को रंगासियार बताया है.

Ad Image
Ad Image

नेहा राठौर ने 1:45 मिनट के वीडियो में दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. नेहा राठौर ने गाने की शुरुआत कथित दारु घोटाले से की है. कहा है कि “झाड़ू के सरकार बा, दारू के व्यापार बा” महाघोटाला में बंद पूरा मंत्रिमंडल बा.

Ad Image
Ad Image

नेहा राठौर ने अरविंद केजरीवाल को अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान लोकपाल की नियुक्तियों के लिए चलाए गए अभियान को भी याद दिलाया है. कहा कि 2014 से 2024 भी बीत गया. सरकार में रहने के बाबजूद भी लोकपाल की याद नहीं आई है.
नेहा यही नहीं रूकती है वह केजरीवाल के शीशमहल में करोड़ों रुपए के पर्दे और लाखों रुपए के टॉयलेट सीट को लेकर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि वह पहले आम आदमी थे, अब एलीट है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

दिल्ली के चुनाव में चर्चा का विषय बनी यमुना जी के प्रदूषण का भी नेहा ने मुद्दा उठाया है. बताया कि यमुना जी ने सीधे गंदे नाले का पानी जा रहा है. उन्होंने बिहारियों के दर्द को भी कुरेद दिया है, कहा कि यमुना जी में छठ पूजा करना भी दूभर हो गया है.
अगली लाइन में नेहा ने कहा कि आम आदमी पार्टी को पूर्वांचलियों का वोट मिला, लेकिन उन्हें कच्चे गली-मोहल्ले अभी तक बदबूदार है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment