रक्षाबंधन पर पीएम मोदी के साथ नन्हीं बहनों का प्यारा मिलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर रक्षाबंधन मनाया। नन्हीं बच्चियों और ब्रह्माकुमारी दीदी ने राखी बांधकर प्यार जताया।

ब्रह्माकुमारी दीदी ने पीएम मोदी की कलाई पर सजाई राखी

आध्यात्मिक संस्था ब्रह्माकुमारी की वरिष्ठ सदस्य ने पीएम मोदी को राखी बांधकर शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने भी स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया।

स्कूली बच्चियों संग पीएम मोदी की हंसी-ठिठोली

यूनिफॉर्म पहनी मासूम बच्चियां राखी बांधने पहुंचीं। पीएम मोदी ने उनसे बातें कीं, हंसी-मजाक किया और दिल से अपनापन जताया।

प्यार और अपनापन से भरे पल

रक्षाबंधन पर पीएम मोदी और बच्चियों की मुस्कान ने इस त्यौहार को और खास बना दिया। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

देशवासियों को पीएम मोदी की रक्षाबंधन शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती और इस पर्व के महत्व पर संदेश साझा किया।

पर्व का शुभ संयोग — बिना भद्रा, राहुकाल में राखी

इस बार रक्षाबंधन पर ना भद्रा का साया रहा, ना पंचक। ज्योतिषीय संयोगों के चलते यह पर्व बेहद शुभ माना गया।

ग्रहों का दुर्लभ संयोग बना रक्षाबंधन पर

राशियों में शनि, सूर्य, चंद्रमा और अन्य ग्रहों का अद्वितीय संयोग बना। ऐसा शुभ योग कई वर्षों बाद देखने को मिला।

राखी के धागे में बंधा भाई-बहन का अटूट बंधन

रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और जिम्मेदारी का अनमोल उत्सव है।