पीएम मोदी ने काशी से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता महादेव को किया समर्पित

वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा—ऑपरेशन सिंदूर की सफलता महादेव के आशीर्वाद से संभव हुई। आतंकियों को पाताल में भी न छोड़ने की चेतावनी देते हुए कांग्रेस और सपा पर देश विरोधी रवैये का आरोप लगाया।

भारत पर वार करने वाला पाताल में भी नहीं बचेगा: पीएम मोदी का ऐलान

पीएम मोदी बोले—भारत पर वार करने वाला पाताल में भी नहीं बचेगा। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत का रौद्र रूप दिखाया। स्वदेशी हथियारों और ब्रह्मोस मिसाइलों की ताकत से दुनिया में भारत की पहचान और मजबूत हुई।

पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने खंडहर, एयरबेस आईसीयू में: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा—ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के सटीक वार से पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने खंडहर बन गए और कई एयरबेस आज भी आईसीयू में हैं। ब्रह्मोस मिसाइल की दहशत दुश्मनों में समा गई है।

ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष को दर्द, कांग्रेस-सपा पर पीएम मोदी का हमला

वाराणसी में पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा पर तीखा हमला बोला। कहा—पाकिस्तान का दुख इन्हें सहन नहीं हो रहा, आतंकियों के मारे जाने पर भी तकलीफ होती है। सेना के पराक्रम को ‘तमाशा’ कहना शर्मनाक है।

नया भारत भोलेनाथ को पूजता, दुश्मनों के सामने काल भैरव बन जाता है: मोदी

प्रधानमंत्री ने काशी से कहा—नया भारत भोलेनाथ को पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव बन जाता है। आत्मनिर्भर भारत के स्वदेशी हथियार ऑपरेशन सिंदूर में बड़ी ताकत साबित हुए।

स्वदेशी हथियारों ने साबित की आत्मनिर्भर भारत की ताकत: पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले—स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइलें और ड्रोन्स ने ऑपरेशन सिंदूर में भारत की ताकत साबित की। यूपी में बनने वाली ब्रह्मोस मिसाइलें भारतीय सेना की ताकत को कई गुना बढ़ा देंगी।