Movie prime
Ad

मशहूर ऐड गुरु पीयूष पांडेय का निधन, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ सहित कई चर्चित कैंपेन दिए

विज्ञापन इंडस्ट्री के दिग्गज, ओगिल्वी इंडिया के लिए 4 दशकों तक काम किया

Ad

 
piyush-pandey-death-famous-ad-guru-obituary
WhatsApp Group Join Now

Ad

एशियन पेंट्स, कैडबरी, फेविकोल जैसे ब्रांड्स के कैंपेन उनके नाम

 ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ जैसे थीम सॉन्ग और भारत की सांस्कृतिक पहचान को गाया

नई दिल्ली / मुंबई। देश के मशहूर ऐड गुरु पीयूष पांडेय का निधन हो गया है। 70 साल की उम्र में उनकी विदाई से विज्ञापन और मीडिया इंडस्ट्री में एक युग का अंत हुआ है।

पीयूष पांडेय को भारतीय विज्ञापन इंडस्ट्री में नए रंग भरने वाले क्रांतिकारी के रूप में जाना जाता था। उन्होंने **ओगिल्वी इंडिया** के साथ करीब 4 दशकों तक काम किया और कई ब्रांड्स को देश में पहचान दिलाई।

Ad
Ad
Ad


सफल कैंपेन और यादगार नारे

पीयूष पांडेय की कलम से निकले कई कैंपेन आज भी याद किए जाते हैं:

  • एशियन पेंट्स: ‘हर खुशी में रंग लाए’
  • कैडबरी: ‘कुछ खास है’
  • फेविकोल, हच समेत कई कंपनियों के प्रमुख कैंपेन
  • राजनीतिक नारा: ‘अबकी बार, मोदी सरकार’

इसके अलावा उन्होंने भारत की विविधता और एकता को प्रदर्शित करने वाला गीत ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ लिखा, जो दूरदर्शन का थीम सॉन्ग बन गया और इंटरनेट युग में भी लोकप्रिय बना।

Ad

जीवन और करियर

पीयूष पांडेय ने 1982 में ओगिल्वी इंडिया जॉइन किया। इससे पहले वह क्रिकेट, चाय बागान और निर्माण क्षेत्र में काम कर चुके थे। उन्होंने 27 वर्ष की उम्र में विज्ञापन इंडस्ट्री में कदम रखा और अंग्रेजी भाषा के प्रभुत्व वाली विज्ञापन की दुनिया में भारतीय रंग और सांस्कृतिक पहचान को प्रमुखता दी।

Ad

उनकी शानदार मूंछें और हंसमुख व्यक्तित्व हमेशा याद किया जाएगा। उनकी रचनाओं ने केवल ब्रांड्स को लोकप्रिय नहीं बनाया, बल्कि विज्ञापन को लोगों के दिलों तक पहुँचाने का तरीका भी बदल दिया।

Ad