Movie prime

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों संग मुठभेड़ में 32 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद

Ad

Ad
 
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों संग मुठभेड़ में 32 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद
Ad

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार नक्सल उन्मूलन अभियान को लगातार तेज कर रही है। इस अभियान से बौखलाए नक्सली सुरक्षाबलों पर हमले कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीजापुर जिले के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 32 नक्सली ढेर हो गए, जबकि दो जवान शहीद हो गए।

Ad

400 किलोमीटर दूर जंगल में चली बड़ी कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मुठभेड़ राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर बीजापुर के घने जंगलों में हुई। इस अभियान में सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान शामिल थे।

मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Ad

कैसे हुई मुठभेड़?

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। जैसे ही टीम जंगल में पहुंची, नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया, जिसके जवाब में जवानों ने जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान 32 नक्सली मार गिराए गए, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या अधिक भी हो सकती है, क्योंकि इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

Ad

नक्सलियों की पहचान जारी, बस्तर अब भी संवेदनशील

अब तक मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये माओवादी संगठन CPI (M) से जुड़े हुए थे। बस्तर क्षेत्र को माओवादी गतिविधियों का गढ़ माना जाता है, जहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ होती रहती है।

इससे पहले 1 फरवरी को भी बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया था। इस साल के पहले दो महीनों में ही अलग-अलग मुठभेड़ों में 62 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है।

Ad

Ad