Home वाराणसी महाकुंभ के दौरान काशी में खुले में नहीं बिकेगा मीट, डीएम बोले- प्रमुख स्थानों पर लगाए साइन बोर्ड

महाकुंभ के दौरान काशी में खुले में नहीं बिकेगा मीट, डीएम बोले- प्रमुख स्थानों पर लगाए साइन बोर्ड

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई. जिसमें उन्होंने सभी संबंधित विभागों को कार्यों को 31 दिसंबर तक किसी हाल में पूरा करने को कहा है.

Ad Image
Ad Image

डीएम ने परिवहन विभाग के सहयोग से सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने को निर्देशित किया गया है. सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, व्हाइट स्ट्रिप मार्किंग करने, मोहनसराय सहित शहर के सभी प्रवेश मार्गों तथा रिंग रोड के साथ शहर के बाहर तथा अंदर दिशा सूचक लगाने को निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि हरहुआ, जगतपुर, लहरतारा आदि जगहों पर सुविधा के अनुसार स्थलों को चिन्हित करते हुए अस्थायी बस स्टैंड बनाने को कहा गया ताकि शहर में अनावश्यक जाम नहीं लगने पाये. जिलाधिकारी ने कहा कि दिशासूचक बोर्ड लगाने, गलियों में गंदगी न हो तथा शहर में नियमित साफ़ सफाई होनी चाहिए.

Ad Image
Ad Image

उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग को होटेलों, दुकानों, ठेलों आदि पर संचालित खाद्य सामग्रियों की गहन चेकिंग करने, गुणवत्ता सुनिश्चित करे, ताकि किसी श्रद्धालु की धार्मिक भावना आहत न हो. जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि जर्जर तारों को चेंज करने और ट्रांसफार्मर खंबे को प्लास्टिक से ढके साथ ही सड़क पर अवरोध बने विद्युत पोलो को अविलंब शिफ्ट करा लिया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं भी खुले मीट आदि की बिक्री न हो. बैठक के दौरान एडीएम सिटी, डी सी पी ट्रैफिक, पी डब्ल्यू डी, नगर निगम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment