57
वाराणसी। मौनी अमावस्या के पावन स्नान के बाद काशी में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि की संभावना है। इसे देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए विशेष योजना तैयार की है और 30 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।


यातायात प्रबंधन की योजना
श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को सुगम यातायात व्यवस्था देने के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं।

- अनुशंसित मार्ग: भदऊ चुंगी से गोलगड्डा, कैंट रेलवे स्टेशन, लहरतारा, मण्डुवाडीह, भिखारीपुर और सुंदरपुर जाने के लिए इन मार्गों का उपयोग करें तथा वापसी भी इन्हीं रास्तों से करें।
- प्रतिबंधित क्षेत्र: भेलूपुर, चेतगंज, कोतवाली, लक्सा और सिगरा थाना क्षेत्र में ऑटो और ई-रिक्शा के संचालन पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।
- चार पहिया वाहनों पर नियंत्रण: स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे उपरोक्त क्षेत्रों में केवल आवश्यक होने पर ही चार पहिया वाहनों का उपयोग करें।
- *आपातकालीन सेवाओं को छूट: एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।
श्रद्धालुओं से प्रशासन की अपील

बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे यातायात पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग दें। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से संयम और धैर्य रखने की अपील की है ताकि महाकुंभ के दौरान सभी को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके।


