Home अपराध नमाज पढ़ने के बाद खुद को गोली मारकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

नमाज पढ़ने के बाद खुद को गोली मारकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। संकुलधारा पोखरा (खोजवा) स्थित कंकड़ वीर मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद एक व्यक्ति ने खुद को पिस्टल से गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही नमाज पढ़ने आए नमाजियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही खोजवा चौकी की फोर्स के साथ इंस्पेक्टर भेलूपुर पहुंचे. उसके बाद मौके पर डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार सोनारपुरा के रहने वाले साजिद अली (50) गुरुवार को कंकड़ वीर मस्जिद में नमाज पढ़ने आए. नमाज अदा करने के बाद अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली. गोली लगते ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद नमाजियों में हड़कंप मच गया. मौके पर तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार साजिद अली के पिस्टल का लाइसेंस नंबर कैंट थाने में दर्ज होने से आचार संहिता लागू होने के बाद जमा नहीं करवाया जा सका था. बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार के लोगों से व्यवहार ठीक न होने से यह किराए पर रहता था. वह गिट्टी बालू का काम करता था.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment