Home वाराणसी साल भर कही भी सुनाएं मगर संकटमोचन दरबार में हाजिरी के बगैर सब अधूरा: मालिनी अवस्थी

साल भर कही भी सुनाएं मगर संकटमोचन दरबार में हाजिरी के बगैर सब अधूरा: मालिनी अवस्थी

by Bhadaini Mirror
0 comments

यह मंच गुरुजनों के पीठ जैसा, जहां मिट जाता है छोटे बड़े का भेद

वाराणसी, भदैनी मिरर। भले ही साल भर पूरे देश में कलाकार श्रोताओं को अपने कला से झुमाता हो लेकिन सभी बड़े कलाकारों की यह इच्छा होती है की वह श्री संकटमोचन संगीत समारोह में जरूर अपनी कला का प्रदर्शन करें. कलाकार इस दरबार में हनुमान जी को सुनाता है. जिसके लिए कई दिनों पहले से इस उधेड़- बुन में रहता है कि किस भाव को सुनाए कि हनुमान लला हम पर रीझ जाएं. यह उद्गार थे ख्यात लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के.

Ad Image
Ad Image

प्रणम्य है यह मंच

भाव से भरी मालिनी अवस्थी ने कहा कि इस दरबार में कोई भेद नहीं. बड़ा हो या छोटा कलाकार सभी जमीन पर बैठकर कलाकारों संग श्रोता भी संगीतांजलि पवनपुत्र के चरणों में निवेदन करते है. यह मंच प्रणम्य तब हो जाता है जब श्रोता खुद अंजनि लला हो.
मालिनी अवस्थी ने कहा कि यह वही दरबार है जब हम एक श्रोता की तरह आते थे, फिर गुरुजनों की कृपा और प्रभु राम का आशीर्वाद बना की आज हनुमान जी के दरबार में कलाकार के रुप में आती हूं. उन्होंने कहा कि धन्य है महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र की कभी वह कलाकारों में भेद नहीं करते. बड़े से बड़ा कलाकार जिस मंच पर गा रहा होता है उसी मंच पर छोटे कलाकार को भी हाजिरी लगाने का मौका मिलता है.

Ad Image

गुरुजनों के पीठ जैसा है यह दरबार

Ad Image

मालिनी अवस्थी आगे कहती है कि संकटमोचन की परंपरा को जो बड़े करीब से जान रहा है वह इस बात का गवाह है कि बड़ा कलाकार छोटे को सुनता है, और गलती पर सिखाता भी है. छोटे कलाकार बड़े कलाकारों से निरंतर सीखते है. उन्होंने कहा कि संगीत चला तभी है जब नए और पुराने सभी एक साथ आए. उन्होंने कहा कि इसी मंच पर हमारी गुरु और हम जैसे कलाकारों के गुरुजनों ने संगीत के माध्यम से हनुमान लला के दरबार की सेवा कि है इसलिए संकट मोचन संगीत समारोह के मंच को गुरुजनों के पीठ की तरह समझना चाहिए.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment