वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 प्रयागराज का उलट प्रवाह वाराणसी कैंट स्टेशन के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और गोदौलिया तक देखने को मिल रहा है. गोदौलिया से लेकर मंदिर तक जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल रखा है तो वहीं, कैंट स्टेशन पर जीआरपी डटी हुई है. कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर प्लेटफार्म तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है. ऐसे में जीआरपी ने नए सिरे से सुरक्षा का घेरा बनाया है.


डीएम ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कैंट रेलवे स्टेशन का गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने ट्रेनों के संचालन,ठहराव और यात्रियों की सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी. डायरेक्टर ने स्टेशन के बाहर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को तत्काल हटवाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इसके बाद रेलवे ओवर ब्रिज पर बैठे यात्रियों को पास के होल्डिंग एरिया में ले जाने का निर्देश दिया, कहा कि गाड़ियों के आवागमन के संबंध में लगातार अनाउंस करते रहें ताकि यात्रियों को कोई असुविधा ना हो. दोनों अधिकारी रेलवे ओवर ब्रिज पर खड़े होकर ट्रेन में सवार हो रहे यात्रियों की स्थिति को देखा और उनकी पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

बनाया गया नया सुरक्षा घेरा

सर्किल ऑफिसर कुँवर प्रताप सिंह ने बताया कि जीआरपी ने नए सिरे से निरीक्षण करते हुए अब श्रद्धालुओं के लिए नया सुरक्षा घेरा बनाया है. जिसके तहत ट्रेन आने पर श्रद्धालुओं को ट्रेन के अंदर तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो सके. इसके साथ ही प्लेटफार्म पर अतिरिक्त फोर्स बढ़ाया गया है, जिसमें सिविल पुलिस के साथ जीआरपी और पीएसी के जवान लगाए गए हैं. यात्रियों के भारी दबाव को देखते हुए गोरखपुर, छपरा, बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. फोर्स लगातार एनाउंस करके यात्रियों को उनको प्लेटफार्म तक ले जा रही है.




बता दें, कैंट रेलवे स्टेशन पर सामान्य दिनों से ज़्यादा फुट फॉलिंग दर्ज किया जा रहा है. जिसमें लगभग साठ से सत्तर हज़ार का इजाफा हुआ है. जबकि सामान्य दिनों में इस स्टेशन पर अस्सी हजार तक फुट फॉलिंग प्रत्येक दिन होती है. ऐसे में अतिरिक्त भीड़ के कारण स्टेशन पर स्थिति असामान्य बनी हुई है, जिसे संभालने के किए सभी फोर्स ऑन अलर्ट मोड़ पर सक्रिय है.

