प्रयागराज महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान के लिए अखाड़ों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले स्नान के लिए अखाड़ों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे त्रिवेणी के बजाय पवित्र नदियों में स्नान करें। साथ ही, अखाड़ों ने मौनी अमावस्या पर हुए हादसे को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही बयानबाजी पर नाराजगी व्यक्त की है।


बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर विशेष आयोजन


मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के बाद अब सभी अखाड़े बसंत पंचमी के लिए तैयार हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि इस बार अखाड़े पूरे वैभव और लाव-लश्कर के साथ स्नान करेंगे। आचार्यों के रथ और महा मंडलेश्वरों के सिंहासन फूलों से सजाए जाएंगे। श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद ने कहा कि उनके आचार्य स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान होकर बसंत पंचमी का स्नान करेंगे।



श्रद्धालुओं के लिए विशेष अपील
13 अखाड़ों ने श्रद्धालुओं के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उनसे त्रिवेणी की बजाय निकट के गंगा या यमुना नदी में स्नान करने का आग्रह किया गया है। श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के आचार्य अवधूत स्वामी अरुण गिरी ने बताया कि साधु-संतों के स्नान का फल उनके भक्तों को भी मिलता है, इसलिए त्रिवेणी में ही पुण्य स्नान करें।


हादसे पर राजनीतिक बयानबाजी की निंदा
मौनी अमावस्या के हादसे पर राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही बयानबाजी पर अखाड़ों ने कड़ी आपत्ति जताई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि प्रशासन ने स्थिति को संभालने में सराहनीय कार्य किया। उन्होंने नेताओं से अपील की कि वे इस मुद्दे पर गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी न करें।

राम गोपाल यादव को फटकार
श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राम गोपाल यादव को महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को समझने के लिए अपने व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के ज्ञान का सहारा नहीं लेना चाहिए।
महाकुंभ में हो रहे इस अमृत स्नान के आयोजन में अखाड़ों की पूर्ण सहभागिता दिखाई देगी, जो बसंत पंचमी के अवसर पर एक अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत करेगी।