Home महाकुंभ-2025 महाकुंभ-2025 : श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी, स्पर्श दर्शन पर रोक, मंगला आरती के अलावा अन्य आरतियों के टिकट बिक्री रोक

महाकुंभ-2025 : श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी, स्पर्श दर्शन पर रोक, मंगला आरती के अलावा अन्य आरतियों के टिकट बिक्री रोक

by Ankit Mishra
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर । महाकुंभ के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाकुम्भ-2025 के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि होने की संभावना है। इस संदर्भ में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने कुछ आवश्यक जानकारी दी। जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, धाम में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए, 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक स्पर्श दर्शन स्थगित रहेगा। महाकुम्भ के दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम में केवल मंगला आरती के लिए ही टिकट प्रदान किये जाएंगे। अन्य किसी भी प्रकार के आरती के लिए टिकट नहीं उपलब्ध होंगे। मंगला आरती के अतिरिक्त अन्य समस्त आरतियाँ, जैसे- मध्यान्ह भोग आरती, सप्त्रिशी आरती, और श्रृंगार आरती के दौरान श्रद्धालुओं को गर्भगृह के चारों द्वारों से दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान विशिष्ट अनुरोध के तहत दर्शन कराने की व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है। सुबह मंगला आरती के समाप्ति से लेकर दोपहर 02:00 बजे तक किसी भी प्रकार का विशिष्ट अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक ही विशिष्ट अनुरोध स्वीकार किये जाएंगे। विशिष्ट अनुरोध के तहत भी स्पर्श दर्शन की व्यवस्था नहीं होगी।

Ad Image
Ad Image

प्रवेश व निकास के लिये अलग-अलग मार्ग

महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त ने मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी संग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण किया। भीड़ प्रबन्धन एवं सुगम दर्शन हेतु की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण लिया। इस दौरान बताया कि, श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के दृष्टिगत मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग कर प्रवेश व निकास हेतु अलग-अलग मार्ग बनाये जायेंगे।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment