Home वाराणसी Mahakumbh 2025: CMO ने निजी अस्पतालों से की श्रद्धालुओं के नि:शुल्क इलाज की अपील, कहा – आईएमए और ट्रस्ट हॉस्पिटल करें मदद

Mahakumbh 2025: CMO ने निजी अस्पतालों से की श्रद्धालुओं के नि:शुल्क इलाज की अपील, कहा – आईएमए और ट्रस्ट हॉस्पिटल करें मदद

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। महाकुंभ 2025 के अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए *मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी* ने निजी अस्पतालों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी निजी चिकित्सालय श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहें और आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करें।

Ad Image
Ad Image

सीएमओ ने कहा कि निजी अस्पताल श्रद्धालुओं के प्रति श्रद्धा भाव रखते हुए उनकी मदद करें। उन्होंने अस्पताल संचालकों से अनुरोध किया कि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा अपने स्तर पर नि:शुल्क प्रदान करें और उसके बाद ही उन्हें सरकारी अस्पतालों में रेफर करें।

Ad Image

नि:शुल्क सेवा की जानकारी के लिए बैनर लगाने का निर्देश

Ad Image

सीएमओ ने निर्देश दिया कि सभी निजी अस्पताल अपने परिसर के बाहर बैनर लगाएं, जिसमें यह स्पष्ट लिखा हो कि आकस्मिक स्थिति में श्रद्धालुओं और भक्तजनों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य न केवल सेवा का माध्यम है, बल्कि यह वाराणसी की मेजबानी और समर्पण को भी दर्शाएगा।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

आईएमए और ट्रस्ट अस्पतालों से सहयोग की अपील

डॉ. चौधरी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पतालों से भी इस पुनीत कार्य में शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को हर संभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Ad Image
Ad Image

महाकुंभ के इस ऐतिहासिक अवसर पर, सीएमओ ने जनपद के सभी चिकित्सालयों से एकजुट होकर श्रद्धालुओं की सेवा में योगदान देने की अपील की।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment