Home वाराणसी Mahakumbh 2025 : काशी आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खाका तैयार, भीड़ प्रबंधन के लिए होंगे विशेष इंतजाम, इन स्थानों पर बनेंगी अस्थायी पुलिस चौकियां

Mahakumbh 2025 : काशी आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खाका तैयार, भीड़ प्रबंधन के लिए होंगे विशेष इंतजाम, इन स्थानों पर बनेंगी अस्थायी पुलिस चौकियां

by Ankita Yadav
0 comments

Varanasi : प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh-2025) के दौरान काशी आने वाले लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा (Security Of Devotees) सुनिश्चित करने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस (Varanasi Commissionerate Police) ने विस्तृत योजना बनाई है। अंतरजनपदीय सीमाओं पर कुल 17 अस्थायी पुलिस चौकियां (चेकपोस्ट) स्थापित की जाएंगी। प्रयागराज से वाराणसी मार्ग पर डायल 112 (Dial-112) की पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) 24 घंटे गश्त करती रहेंगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे और बड़े वाहनों के लिए 14 अस्थायी पार्किंग स्थल (14 temporary parking lots) बनाए गए हैं।

Ad Image
Ad Image

भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम

भीड़ नियंत्रण के तहत शहर के 55 स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां बैरियर लगाए जाएंगे। इसके अलावा, श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र को आठ जोन, 13 सेक्टर, और 32 सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है। इन क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Ad Image

समन्वय और निगरानी की पुख्ता व्यवस्था

Ad Image

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि हर थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के सीमावर्ती जिलों के थानों से निरंतर संपर्क में रहेंगे। श्रद्धालुओं की संख्या और उनकी आवाजाही की जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं के मार्ग की निगरानी की जाएगी। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

इन स्थानों पर बनेंगी अस्थायी पुलिस चौकियां

रामनगर क्षेत्र: पड़ाव चौराहा
रोहनिया थाना क्षेत्र: करसड़ा बॉर्डर
चोलापुर थाना क्षेत्र: नियारडीह और दानगंज
चौबेपुर थाना क्षेत्र: कैथी और सरसौल
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र: गुड़िया/बिहड़ा, ठठरा/भैसा, बहेड़वा
कपसेठी थाना क्षेत्र: बहरीनाला और चोरघट्टा पुल
राजातालाब क्षेत्र: कनकपुर/कछवा, शहंशाहपुर/अदलपुरा, तिलंबा बॉर्डर
बड़ागांव थाना क्षेत्र: अनई बॉर्डर
फूलपुर थाना क्षेत्र: डिग्घी बॉर्डर/लठिया कठिरांव
सिंधौरा थाना क्षेत्र: गड़खरा बॉर्डर
इस योजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से काशी तक पहुंचाना है।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment