वाराणसी। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण वाराणसी में जाम की स्थिति बनी हुई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। खासतौर पर मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना स्थित रिंग रोड ओवरब्रिज के पास यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
हजारों वाहन फंसे, यात्री परेशान
प्रयागराज से वाराणसी की ओर लौट रहे श्रद्धालुओं और वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग गया। वाहनों की धीमी गति और अव्यवस्थित ट्रैफिक के कारण यात्रियों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा।
यात्रियों ने बताया कि हाईवे पर कई किलोमीटर तक वाहनों की रेंगती हुई कतारें देखी गईं। इसके चलते बसों, निजी वाहनों और मालवाहक ट्रकों की आवाजाही में भारी दिक्कतें आईं।
वहीं शहर के गौदालिया चौहारे से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में भी जाम से लोग बेहाल है। आलम यह है कि सड़क पर पांव रखने की भी जगह नहीं मिल रही। श्र्धालुओं के साथ-साथ आम जनता बी भीड़ और जाम के झाम से परेशान है।
जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस को तत्काल तैनात किया गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन हाईवे पर अत्यधिक दबाव होने के कारण जाम की समस्या बनी रही।