Home होम वाराणसी में महाकुंभ के पलट प्रवाह से भारी जाम : हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें, गौदालिया से लेकर चौक तक पांव रखने की भी जगह नहीं

वाराणसी में महाकुंभ के पलट प्रवाह से भारी जाम : हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें, गौदालिया से लेकर चौक तक पांव रखने की भी जगह नहीं

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण वाराणसी में जाम की स्थिति बनी हुई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। खासतौर पर मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना स्थित रिंग रोड ओवरब्रिज के पास यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

Ad Image
Ad Image

हजारों वाहन फंसे, यात्री परेशान

प्रयागराज से वाराणसी की ओर लौट रहे श्रद्धालुओं और वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग गया। वाहनों की धीमी गति और अव्यवस्थित ट्रैफिक के कारण यात्रियों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा।

Ad Image
Ad Image

यात्रियों ने बताया कि हाईवे पर कई किलोमीटर तक वाहनों की रेंगती हुई कतारें देखी गईं। इसके चलते बसों, निजी वाहनों और मालवाहक ट्रकों की आवाजाही में भारी दिक्कतें आईं।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

वहीं शहर के गौदालिया चौहारे से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में भी जाम से लोग बेहाल है। आलम यह है कि सड़क पर पांव रखने की भी जगह नहीं मिल रही। श्र्धालुओं के साथ-साथ आम जनता बी भीड़ और जाम के झाम से परेशान है।

Ad Image
Ad Image

जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस को तत्काल तैनात किया गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन हाईवे पर अत्यधिक दबाव होने के कारण जाम की समस्या बनी रही।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment