Home वाराणसी शुभारम्भ सेनेटरी वेयर में दिखेगा बाथरूम का लाइव सेटअप

शुभारम्भ सेनेटरी वेयर में दिखेगा बाथरूम का लाइव सेटअप

एक ही छत के नीचे मिलेगा बाथरूम, किचन और होम डेकोरेशन का सामान

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी भदैनी मिरर। गुरु धाम कालोनी में शुभारम्भ सेनेटरी किचन एवं बाथ वेयर्स शोरूम का रविवार को उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने फिता काट कर शोरूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता दीपक माहेश्वरी व कौस्तुभ माहेश्वरीने बताया कि यह शोरूम अपने आप में पूर्वांचल का एकमात्र ऐसा सेनेटरी वेयर शोरूम है जहां पर लोग बाथरूम का लाइव सेटअप देख और पानी को महसूस कर सकते हैं। इसके अलावा एक ही छत के नीचे लोगों को अब सैनिटरी वेयर्स, बाथ वेयर्स, किनच वेयर्स समेत कई होम डेकोरेशन के सामान होलसेल रेट पर मिलेगा।

Ad Image
Ad Image

वहीं इस मौके पर राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी की काशी तेजी से बदल रही है। यहां आध्यात्म के साथ आधुनिकता का समागम हो रहा है। इसका नतीजा है कि व्यापारिकरण बढ़ने के साथ लोगों की सुविधा भी बढ़ रही है। शुभारम्भ सेनेटरी वेयर में एक ही जगह पर लोगों के जरूरत के ढेरों सामान उपलब्ध हैं। शोरूम उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से आरके चौधरी, दीपक बजाज, मारवाड़ी युवक संघ के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान, डा. वेणु गोपाल झंवर , डा. मोहनी झंवर, पुरुषोत्तम महेश्वरी, शरद महेश्वरी, सविता माहेश्वरी, नमन महेश्वरी, उर्मिला देवी कल्याणी सहित अन्य लोग मौजूद थें।

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment