Home वाराणसी आशनाई में हुई थी लिटिल की हत्या, शराब में मिलाकर दी गई थी चूहे मारने की दवा, सीआईडी सीरियल देखकर हत्या की बनाई योजना

आशनाई में हुई थी लिटिल की हत्या, शराब में मिलाकर दी गई थी चूहे मारने की दवा, सीआईडी सीरियल देखकर हत्या की बनाई योजना

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। चितईपुर के आदित्यनाथ पोखरा में सितम पटेल उर्फ लिटिल की गला रेता और हाथ- पैर बांधकर फेके गए शव का खुलासा चितईपुर और एसओजी की संयुक्त टीम ने कर दिया है. घटना में शामिल मृतक के चचेरे भाई और सगी भाभी को पुलिस ने अरेस्ट किया है. सितम पटेल उर्फ लिटिल की हत्या आशनाई में ही हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से लिटिल के चचेरे भाई अरविंद पटेल को गिरफ्तार किया. इस घटना को छिपाने में उसकी सगी भाभी ममता पटेल को भी केदारपुरा से गिरफ्तार किया है. घटना के पीछे लिटिल और ममता पटेल को शारीरिक संबंध बनाते अरविंद ने देख लिया था. जिसके बाद आरोपी अरविंद पटेल ने सीआईडी सीरियल देखकर हत्या की योजना बनाई.

Ad Image
Ad Image

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

गिरफ्तार अरविन्द पटेल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका शारीरीक सम्बन्ध उसकी चचेरी भाभी ममता पटेल से है. 16 मई को उसने ममता पटेल को मृतक सितम पटेल उर्फ लिटिल पटेल के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और वीडियो बनाने का प्रयास किया लेकिन वीडियो नहीं बना पाया. इस बात की शिकायत अरविन्द ने ममता पटेल से की. ममता को धमकी दिया कि तुम मृतक सितम उर्फ लिटिल पटेल से अपना सम्बन्ध खत्म कर लो नही तो मैं वीडियो वायरल कर दूँगा. इस बात को ममता पटेल ने अपने देवर मृतक सितम पटेल उर्फ लिटिल को बताया तो उसने अरविन्द पटेल से गाली गलौज और झगड़ा किया. इसके बाद अरविंद ने अपने और ममता के बीच से लिटिल पटेल हटाने की ठान ली.

Ad Image

शराब में मिलाई चूहे मारने की दवा

Ad Image

अरविंद ने झगड़े के बाद लिटिल को रास्ते से हटाने के लिए सीआईडी सीरियल देखी और फिर चूहे मारने की दवा और ब्लेड खरीद कर घर में रख लिया. उसे पता था कि मृतक सितम उर्फ लिटिल पटेल शराब पीने का आदी है इसी कमी का फायदा उठाकर 20 मई की रात जब लिटिल बारात से वापस आया तो घर के पास वह मिला. अरविंद ने लिटिल को शराब पिलाने के बहाने शराब खरीदकर उसमें चूहे मारने की दवा मिलाकर पिला दिया और जब वह बेसुध हो गया तो ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर उसके शव का हाथ पैर बांधकर पत्थर में लपेट कर आदित्यनगर पोखरे में फेक दिया. अगले दिन अरविंद ने ममता पटेल को सितम उर्फ लिटिल की हत्या के बारे में बताया और कहा कि किसी से नही बताना और कोई पूछे तो यह बता देना कि वह गुजरात चला गया.

Ad Image
Ad Image

अकेले हत्या कर शव को लगाया ठिकाने

अरविंद ने बताया कि जिस पोखरे से शव मिला उसी के 10 मीटर ऊपर लिटिल की को चूहा मारने की दवा देकर बेसुध किया. उसके बाद लिटिल के छाती पर चढ़कर ब्लेड से गला रेत दिया. उसके बाद कपड़े में लपेटकर शव को पोखरे में भेंक दिया. अरविंद पटेल ने पुलिस को आला कत्ल, मृतक की चप्पल व ब्लेड व दारू की बोतल गिलास को निशानदेही पर घटनास्थल के पास ही झाड़ियों से बरामद किया गया है. अभियुक्त अरविंद पटेल ने पहने हुए टीशर्ट को खून लग जाने के कारण घटनास्थल के पास ही जला दिया था.

Ad Image
Ad Image

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चितईपुर मनोज कुमार मिश्र, सुंदरपुर चौकी प्रभारी आदित्य सिंह, चौकी प्रभारी चितईपुर अजय दुबे, दरोगा प्रेमनारायण ओझा, महिला दरोगा रंजीता यादव हेड कांस्टेबल राकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल नीरज कुमार मौर्य, सूरज कुमार सिंह, कमल किशोर शामिल रहे.

Ad Image

एसओजी टीम के प्रभारी दरोगा मनीष मिश्र, हेड कांस्टेबल ब्रम्हदत्त सिहं, कांस्टेबल आलोक मौर्या, रमाशंकर यादव, पवन तिवारी, मयंक त्रिपाठी के अलावा वाहन चालक हेड कांस्टेबल उमेश सिंह शामिल रहे.

Social Share

You may also like

Leave a Comment