वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले लंबे समय से जाम के झाम से जूझ रही बीएचयू हॉस्पिटल छोटे गेट से लेकर मालवीय चौराहे तक की सड़क लंका पुलिस और ट्रैफिक विभाग के संयुक्त प्रयास से अतिक्रमण मुक्त हो गया है. गुरुवार को दवा व्यवसाई संघ लंका के साथ मिलकर इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने जगह-जगह बैनर लगवाए.
बैनर में दवा विक्रेताओं के साथ ही दुकानदारों से सूचित किया गया है कि वह अपने वाहनों को सड़क पर पार्क न करें, बीएचयू बाउंड्री वॉल के किनारे खड़ा करने को कहा गया है. वहीं, यह भी चेताया गया है कि यदि कोई अपने वाहन को सड़क किनारे पार्क करेगा तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पुलिस के इस प्रयास का दवा व्यापारियों ने सराहना की है. अरविंद सिंह ने सराहना करते हुए कहा कि जाम की समस्या जटिल थी, लेकिन पुलिस के सकारात्मक प्रयास से निजात मिली है, इससे हम सभी दवा व्यापारी खुश है. उन्होंने कहा कि हम सभी ने यह ठाना है कि जिनके भी दुकान नीचे और सड़क के किनारे है, वह ग्राहकों को सड़क पर गाड़ी पार्क न करने के लिए प्रेरित करेंगे. हम सभी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने में अपना सहयोग देंगे