Movie prime

'महानिर्वाण' एवं 'अभिषेक' दिवस पर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा 'क्रीं-कुण्ड'

Ad

Ad
 
'महानिर्वाण' एवं 'अभिषेक' दिवस पर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा 'क्रीं-कुण्ड'
Ad

वाराणसी: विश्वविख्यात अघोरपीठ 'बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड' पर 10 फरवरी को 'महानिर्वाण दिवस' और 'अभिषेक दिवस' श्रद्धा, भक्ति और आस्था के भावों से ओत-प्रोत होकर मनाया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से आए हजारों अघोर साधकों, संत-महात्माओं, श्रद्धालुओं और अनुयायियों ने अपने आराध्य को श्रद्धांजलि अर्पित की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

Ad
'महानिर्वाण' एवं 'अभिषेक' दिवस पर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा 'क्रीं-कुण्ड'

'महानिर्वाण दिवस' पर बुढ़ऊ बाबा को दी गई श्रद्धांजलि

10 फरवरी को 'क्रीं-कुण्ड' पीठ के 10वें पीठाधीश्वर, ब्रह्मलीन परम पूज्य राजेश्वर राम बाबा (बुढ़ऊ बाबा) का 'महानिर्वाण दिवस' मनाया जाता है। अघोर परंपरा में बुढ़ऊ बाबा को महान औघड़ पीर और भगवान दत्तात्रेय का अवतार माना जाता है। इस अवसर पर अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी सहित सभी श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Ad
'महानिर्वाण' एवं 'अभिषेक' दिवस पर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा 'क्रीं-कुण्ड'

'अभिषेक दिवस' का विशेष महत्व

इसी दिन को 'अभिषेक दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी के बाल रूप में पुनरागमन का पर्व भी मनाया जाता है। वर्तमान में, 'क्रीं-कुण्ड' पीठ के 11वें पीठाधीश्वर अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी को बाबा कीनाराम जी का पुनरागमन माना जाता है। इस कारण यह दिन अघोर साधकों और अनुयायियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Ad

इस पावन अवसर पर 9 फरवरी की रात से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। 10 फरवरी की सुबह आश्रम परिसर की विधिवत सफाई एवं पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन के लिए कतारबद्ध हो गए। जैसे ही बाबा सिद्धार्थ गौतम राम अपने कक्ष से बाहर निकले, संपूर्ण परिसर "हर-हर महादेव" के जयघोष से गूंज उठा।

भक्तों ने लिया आशीर्वाद

बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी ने सर्वप्रथम अपने गुरु बुढ़ऊ बाबा की समाधि का पूजन किया और उसके पश्चात सभी समाधियों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात, वे औघड़ तख्त पर आसीन हुए और श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

'महानिर्वाण' एवं 'अभिषेक' दिवस पर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा 'क्रीं-कुण्ड'

इस अवसर पर देश-विदेश से आए अघोर अनुयायी भी उपस्थित रहे। आश्रम के बाहर मेले जैसा माहौल था, जहां भक्त प्रसाद ग्रहण करने के साथ आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कर रहे थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

  • 10 फरवरी को 'बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड' में महानिर्वाण दिवस और अभिषेक दिवस मनाया गया।
  • बुढ़ऊ बाबा की समाधि पर श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
    -बाबा कीनाराम जी के पुनरागमन के रूप में 'अभिषेक दिवस' का पर्व भी मनाया गया।
    -बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी ने समाधियों पर पूजा-अर्चना कर भक्तों को आशीर्वाद दिया।
  • इस अवसर पर देश-विदेश से आए अघोर अनुयायियों की भारी भीड़ उमड़ी।
  • प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।

इस प्रकार, श्रद्धा, भक्ति और आस्था के रंग में रंगा क्रीं-कुण्ड' का यह पावन आयोजन अत्यंत भव्य और ऐतिहासिक रहा।

Ad

Ad