Home Uncategorized फतेहपुर में पत्रकार की चाकू-गोली मारकर हत्या, अखिलेश यादव ने साधा निशाना, बोले- यूपी बन गई अंधेरनगरी

फतेहपुर में पत्रकार की चाकू-गोली मारकर हत्या, अखिलेश यादव ने साधा निशाना, बोले- यूपी बन गई अंधेरनगरी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। यूपी में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे है. फतेहपुर में न्यूज एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है. दिलीप सैनी की चाकू घोंपकर और गोली मारकर निर्मम हत्या की गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

Ad Image
Ad Image

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अखिलेश ने लिखा है कि कौन जाने ये सरकार है या गुनाह में हिस्सेदार है.
उप्र में अतिभ्रष्ट शासन के चिराग़ के नीचे भ्रष्ट प्रशासन का अंधेरा नहीं, अंधेरगर्दी है. फ़तेहपुर में ANI के एक पत्रकार की चाकू-गोली मारकर की गयी ‘हत्या’, यूपी को भाजपा के शासनकाल में अंधेरनगरी बनाने में एक और काले अध्याय के रूप में जुड़ गयी है.

Ad Image
Ad Image

उप्र में जनता देख रही है कि किस तरह हर शहर, गली, मोहल्ले में ज़मीनों पर कब्जे, प्लाटिंग, रंगदारी-वसूली में भाजपाई लोग संलिप्त हैं. हर अपराध और गोरखधंधे के पीछे शासन से नालबद्ध संबंध रखने वाले भाजपा के ही गुर्गे हैं. भाजपा सरकार ने अपनी बेईमानी में पुलिस को पार्टनर बना लिया है और जो पुलिसवाले ईमानदारी-ज़िम्मेदारी से काम करना चाहते हैं, उन्हें केंद्रीय भूमिका से दूर भेजकर साइड लाइन कर दिया गया है.

Ad Image
Ad Image

उप्र में अस्थायी पुलिस प्रमुख होने की वजह से जुर्म स्थायी हो गया है. पचासों पायदान नीचे के कनिष्ठों को वरिष्ठ पदों पर बैठाकर अच्छे पुलिस अधिकारियों से पदोन्नति के अवसर छीनकर उनका मनोबल तोड़ा गया है, इसीलिए उप्र में क़ानून-व्यवस्था की इतनी दुर्गत अवस्था है.
यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment