Movie prime

JEE-Main Result 2025 : Session-1 में L-1 कोचिंग के छात्रों का दबदबा कायम

Ad

Ad
 
JEE-Main Result 2025 : Session-1 में L-1 कोचिंग के छात्रों का दबदबा कायम
Ad

नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) ने Joint Entrance Examination (JEE-Main 2025) परीक्षा के परिणाम 11 फरवरी को घोषित किया गया, जिसमें एल यन कोचिंग के 62 से ज्यादा छात्रों ने 95 से ज्यादा एवं 143 छात्रों ने 90 से ज्यादा पसेन्टाइल प्राप्त कर काशी का नाम रोशन किया।

Ad

जिसमें सक्छत ने 99.84, हिमानशु ने 99.5 ओम ने 99.4, उत्कर्ष ने 99.23, सिवम ने 90.17, पियुष ने 98.94, प्रथम ने 98.83, अभिनव ने 98.58, विवेक ने 98.48 एंव अक्छत ने 98.29 परसेन्टाइल प्राप्पा किया। कोचिंग के डायरेक्टर इ० बृजेश सिंह ने बताया की यह अभूतपूर्व सफलता छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत एवं, एल-वन कीचिंग के टीचर्स का अधक परिश्रम का परिणाम है।

Ad

उन्होंने बताया कि अच्छे छात्रओं का प्रवेश लेने से या सिर्फ अलग मैच बनाने से कुछ नहीं होता, वरन इन बच्चों को सही मार्गदर्शन एवं स्पेशल प्लानिंग देनी होती है, जैसे इनके लिये अलग स्टडी, पर्सनल केयर, लेवल वाइज पेपर इत्यादि कराना होता है।

L-1 के टीचर्स का मानना है कि ऐसी अद्वितीय सफलता 1-1 के द्वारा नये पैटर्न पर स्टडी मैटेरियल, टेस्ट सिरीज एवं सभी बच्चों के डाउट दूर करने वाली रणनीति तथा छात्र-छात्राओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। इस सफलता के कारण फाउंडेशन कोर्स के बच्चे और अच्छा करने लिए उत्साहित है। एल वन कोचिंग में जे ई ई-मेन द्वितीय चरण एवं जे ई ई एडवान्ड की तैयारी के लिए बैच शुरू हो चुका है, जिसके लिए तैयारी करायी जा रही है।

Ad

उन्होने बताया कि कोचिंग में अगले बैच का आरम्भ 24 मार्च से होगा। पत्रकार वार्ता में डायरेक्टर दीपक जाजू, वृजेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, अरूण तिवारी एवं मेनेजर सोनू सिंह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad

Ad