Home वाराणसी अंतरराष्ट्रीय काशी घाट वॉक 9 फरवरी को मनाएगा वार्षिकोत्सव, ज्ञानोत्सव होगा थीम

अंतरराष्ट्रीय काशी घाट वॉक 9 फरवरी को मनाएगा वार्षिकोत्सव, ज्ञानोत्सव होगा थीम

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय काशी घाटवाक विश्वविद्यालय की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को बीएचयू के हिंदी विभाग के ‘विरासत कक्ष’ में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल ने की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि घाटवाक का सातवां वार्षिकोत्सव 9 फरवरी, 2025 को आयोजित किया जाएगा।

Ad Image
Ad Image

‘घाटवाक का ज्ञानोत्सव’ होगा इस बार का मुख्य विषय

इस वर्ष के वार्षिकोत्सव का प्रमुख विषय ‘घाटवाक का ज्ञानोत्सव’ होगा। घाटवाक के संस्थापक प्रो. विजयनाथ मिश्र के सुझाव पर यह विषय तय किया गया। आयोजन के अंतर्गत वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण घाटवाक यात्रा होगी, जो वाराणसी के प्रमुख घाटों से होकर गुजरेगी।

Ad Image

घाटवाक यात्रा का रूट और विशेष आयोजन

Ad Image

घाटवाक यात्रा 9 फरवरी को दोपहर 1 बजे अस्सी घाट से शुरू होगी और हरीशचंद्र घाट, दशाश्वमेध घाट, गायघाट होते हुए नमो घाट पर समाप्त होगी। इस पांच किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान काशी की समृद्ध ज्ञान परंपरा पर चर्चा होगी। विभिन्न घाटों पर काशी के इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने वाली झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

इस बार अहिल्याबाई घाट पर विशेष आयोजन होगा, जिसमें अहिल्याबाई होलकर की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Ad Image
Ad Image

बैठक में उपस्थित सदस्य

बैठक में प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल के साथ प्रो. विजयनाथ मिश्र, वाचस्पति उपाध्याय, डॉ. महेंद्र कुशवाहा, डॉ. विंध्याचल यादव, डॉ. शैलेंद्र सिंह, अवनींद्र कुमार सिंह, राजकुमार, अभिषेक गुप्ता, डॉ. आर्यपुत्र दीपक, अमित कुमार, पंकज यादव, शिवम यादव, और पूजा सिंह समेत कई घाटवॉकर उपस्थित रहे।

Ad Image

वार्षिकोत्सव का उद्देश्य

घाटवाक का यह आयोजन काशी की ज्ञान परंपरा, सांस्कृतिक धरोहर, और घाटों के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। ‘घाटवाक का ज्ञानोत्सव’ के माध्यम से काशी के घाटों की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रचारित किया जाएगा।

Social Share

You may also like

Leave a Comment