Home हेल्थ इंद्रा वेलफेयर ट्रस्ट मुहैया करवा रहा मरीजों को फ्री इलाज, गरीब मरीजों का सहारा बन रहा इंद्रा सुपर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

इंद्रा वेलफेयर ट्रस्ट मुहैया करवा रहा मरीजों को फ्री इलाज, गरीब मरीजों का सहारा बन रहा इंद्रा सुपर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

₹20 के रजिस्ट्रेशन फीस में मिलता है चिकित्सकीय परामर्श

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी (वि)। ग्रामीणों मरीजों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए संकल्पित अखरी बाईपास चौराहा पर स्थित इंद्रा सुपर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लगातार कैंप लगाकर ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को सस्ता इलाज दे रहा है. इंद्रा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित इस अस्पताल में मात्र ₹ 20 के शुल्क में चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध है. अस्पताल के चेयरमैन और स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ डा० सी०एस० वर्मा ने बताया कि अस्पताल में गरीब मरीजों के लिए इन्द्रा वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से फ्री इलाज किया जाता हैं.

Ad Image
Ad Image

8 हजार मरीजों को मिल चुका है निःशुल्क इलाज

डा० सी०एस० वर्मा ने बताया कि समय-समय ट्रस्ट के सहयोग से अस्पताल कैंप लगाकर निःशुल्क परामर्श और दवा वितरण का भी कार्य करता है. बताया कि अस्पताल अब तक लगभग आठ हजार मरीजों का नेत्र रोग का ऑपरेशन व निःशुल्क इलाज कर चुका है. बताया कि अस्पताल की ओर से फिजियोथेरेपी की सुविधा प्रत्येक दिन फ्री में दी जाती है. जिसकी वजह से  ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों का रुझान अस्पताल की ओर ज्यादा है. हम उन्हें बेहतर सुविधा और इलाज देने के लिए संकल्पित है.

Ad Image

सुविधाओं पर एक नजर

Ad Image

अल्ट्रासाउंड, कलर डॉप्लर, 2-डी इंको, डिजिटल एक्स-रे, मैमोग्राफी, काल्पोस्कोपी, सीटीजी, इइजी, एमआरआई, सिटी स्कैन, पैथोलॉजी में सभी प्रकार के खून की जांच, कैंसर की जांच, हिस्टोपैथोलॉजी, बोन मैरो, साइटोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, एफएनएसी, आईवीपी, एचएसजी, आरजीयु, एमसीयु, एमटीबी, पीसीआर, सीनो-फिस्टुलोग्राम, टीबी की जाचं इत्यादि।

Ad Image
Ad Image

अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं

सभी विभाग का रजिस्ट्रेशन फीस मात्र बीस रुपये

आईसीयू, एनआईसीयू, बर्न यूनिट, एडवांस्ड क्रिटिकल केयर, नवजात शिशु एवं बाल रोग, पडियाट्रिक सर्जरी, जनरल मेडिसिन, टीवी, चेस्ट, दमा रोग, जनरल सर्जरी, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरो मेडिसिन, हड्डी जोड़ एवं नस रोग, गठिया कुल्हा घुटना प्रत्यारोपण, यूरोलॉजी, प्रोस्टेट, किडनी, पथरी, कैंसर रोग, कीमोथिरेपी, कैंसर का इलाज, प्लास्टिक सर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गुर्दा रोग, कार्डियोलॉजी, हृदय रोग, ब्रेन हेमरेज, लकवा, हार्ट अटैक, नाक, कान एवं गला नेत्र, दंत रोग।

Ad Image
Ad Image

एडवांस स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विभाग

बच्चेदानी का बाहर आना, बच्चेदानी के मुख का कैंसर, हाई रिस्क प्रेग्रनेंसी, नसबंदी खुलवाना, दुरबीन विधि से बच्चेदानी का ऑपरेशन, ब्रेस्ट में गांठ, सर्वाइकल पोलिप, आइयुआइ, आइवीएफ , एनडीवीएच, वीवीएफ, आरवीएफ, पीसीओडी, डायग्नोस्टिक, लेप्रोस्कोपिक, हिस्ट्ररोस्कोपी।

Ad Image

भारत सरकार के उच्च संस्थाओं एनएबीएच, एनएबीएल, आईसीएमआर, एआरबी, क्यूसीआई, सीपीसीबी और एनएसीओ द्वारा मान्यता प्राप्त

  • इन्द्रा अस्पताल सुपर मल्टी स्पेशियलिटी प्राइवेट लिमिटेड वाराणसी में ढाई सौ बैड का अस्पताल
  • इन्द्रा अस्पताल कम्पोनन्ट ब्लड बैंक
  • इन्द्रा आई अस्पताल (निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन)
  • इन्द्रा डायग्नोस्टिक ( रेडियोलॉजी / पैथोलॉजी)
  • पूर्वाचल का प्रथम एनएबीएल एवं आईसीएमआर प्रमाणित लैब
  • संपूर्ण शरीर का एमआरआई एवं सिटी स्कैन की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध
  • डायलिसिस मात्र 1500 रुपये में
  • बी०पी०एल०आई० हेल्थ कार्ड
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्ड धारकों का पांच लाख तक का निशुल्क इलाज
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना/बीमा कंपनी द्वारा टीपीए/ कैशलैस सुविधा !

इन्द्रा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मरीजों का फ्री इलाज

गरीब, असहाय, विकलांग मरीजों का डॉक्टर फीस, आईसीयू, एनआईसीयू, वेन्टीलेटर, बेड चार्ज, नर्सिंग चार्ज, मानीटर चार्ज, ऑपरेशन सभी विभाग का फीस, ओपीडी शुल्क इत्यादि सभी कुछ फ्री में किया जाता है। मात्र दवा का पैसा देना होता है। गरीब असहाय मरीजों के लिए एमआरआई., सीटी स्कैन, खून की जांच में भारी छूट, खून में 35-40 प्रतिशत तक। रीढ़ की हड्डी का एमआरआई 2250/, सिर का सीटी स्कैन मात्र 900/ में.

इन्द्रा हास्पिटल अखरी बाईपास चौराहा एन०एच०-2 रोड वाराणसी

Social Share

You may also like

Leave a Comment